x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर ने भीड़ के सामने किए लाइव स्टंट, स्टेज पर लोगों ने फेंके जूते-चप्पल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। अब इसके प्रमोशन के लिए वह नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। जहां लोगों ने चप्पल और हेलमेट फेंके। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। आखिर क्या हुआ ऐसा, आइए बताते हैं।

लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

लखनऊ में प्रमोशन के दौरान का अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के तमाम वीडियो सामने आए। लखनऊ के घंटाघर पर दोनों एक्टर्स पहुंचे थे। ‘नवभारत टाइम्स’ के रिपोर्टर संदीप तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही करीब आधे घंटे में बड़ी संख्या में फैंस वहां इकट्ठा हो गए। कुछ ने तो अक्षय से गाने की फरमाइश भी की थी। एक्टर ने लोगों से शांत रहने के लिए रिक्वेस्ट भी की थी। लेकिन देखते ही देखते भीड़ इस कदर बढ़ गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई। फरमाइश पूरा न होने पर लोगों ने मंच पर जूते चप्पल-फेंकना शुरू कर दिए।

अक्षय-टाइगर ने किए लाइव स्टंट

काफी मेहनत के बाद जब भीड़ कंट्रोल में आई तब जाकर इवेंट शुरू हुआ। इस इवेंट में अक्षय और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट करके दिखाए। यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की। इस मौके पर अक्षय ने पूरे लखनऊ को ईद की मुबारकबाद दी।

लखनऊ वासियों के लिए शेयर किया वीडियो


‘बड़े मिया छोटे मियां’ एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने 27 फरवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर प्रमोशन का एक नया वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में फैंस के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मस्ती साफ दिखाई दे रही है।

अक्षय-टाइगर के लेट पहुंचने से नाराज थे लोग

सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं जिसमें भीड़ में मौजूद लोग स्टेज पर जूते चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों की इन हरकतों से परेशान होकर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलानी पड़ी, जिसके बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए। सूत्राें की मानें तो इवेंट में अक्षय-टाइगर के देर से पहुंचने के चलते भीड़ नाराज थी और इसलिए लोगों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिए थे।

अक्षय-टाइगर पर जूते-चप्पल की बारिश

हालांकि एक्टर्स को नहीं लगे लेकिन उस जगह पर चारों तरफ लोगों की चप्पलें फैले हुए नजर आए। इसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग इधर -उधर भागने लगे। पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर हालत काबू में आए। उसके बाद प्रोग्राम खत्म होने से पहले से दोनों अभिनेता वहां से रवाना हो गए।

लखनऊ वासियों को दिया मैसेज

वीडियो को शेयर करते हुए बड़े मियां और छोटे मियां ने लखनऊ वासियों पर प्यार लुटाया। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक धमाकेदार दिन के लिए टीम ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तरफ से लखनऊ शहर को बहुत बड़ा शुक्रिया।”

कई बार हुई झड़प

स्टेज पर मौजूद चहेते अभिनेताओं को देखने के लिए भीड़ बेकाबू होने लगी थी। इस दौरान लोग बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे। पुलिस के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने। स्टेज तक पहुंचने का प्रयास कर रही भीड़ को पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा। हालांकि कुछ ही देर में फिर पहले जैसे हालात हो गए। ऐसे में पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच कई बार नोकझोंक हुई। हंगामे के दौरान अभिनेताओं के साथ स्टेज पर डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद थे।

लड़कियों से छेड़छाड़

फिल्म स्टार्स को देखने वाली भीड़ में लड़कियों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगदड़ के दौरान अराजकतत्वों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी की। इससे परेशान होकर कई लड़कियां रोने तक लगीं। पुलिस ने लड़कियों को भीड़ से सुरक्षित निकाला। वहीं, छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आई महिलाएं भी धक्का-मुक्की से परेशान होकर बिलख पड़ी और किसी तरह बाहर निकलीं। भगदड़ के दौरान कई लोगों का मोबाइल फोन भी गिरकर टूट गए।

पेड़ पर चढ़े फैंस

फिल्म स्टार अक्षय और टाइगर ने वायर के जरिए स्टंट करते हुए फिल्मी स्टाइल में कार्यक्रम में एंट्री मारी। उन्हें देखते ही फैंस ‘खिलाड़ी भैया’ और ‘एक खिलाड़ी सब पर भारी’ के नारे लगाने लगे। दोनों कलाकारों ने हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया। हाथों में पोस्टर लिए कुछ अक्षय के फैंस रायबरेली तक से आए थे। भीड़ में विदेशी फैन भी दिखे। टाइगर श्रॉफ के फैन बार-बार हीरोपंती दिखाने की मांग करते रहे। कई लोग पेड़ पर भी चढ़ गए थे। कलाकारों ने भी फैंस को निराश नहीं किया और स्टंट दिखाए।

टी-शर्ट के लिए मारामारी

अक्षय और टाइगर ने फैंस की तरफ टी-शर्टें उछालीं। कुछ लोगों को टीशर्ट मिल गई जबकि तमाम खाली हाथ रह गए। इस दौरान छीनाझपटी से नाराज लोगों ने भगदड़ के दौरान छूटे जूते-चप्पलों को हवा में उछालकर नाराजगी जताई।

अक्षय बोले- ‘मुस्कुराइए, बड़े-छोटे लखनऊ में हैं’

इससे पहले अक्षय ने लखनऊ पहुंचकर एयरपोर्ट से टाइगर के साथ एक फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पहले आप मुस्कुराइए, क्योंकि बड़े और छोटे अब लखनऊ में हैं! मिलते हैं क्लॉक टॉवर मैदान में…’

जैकी की बारात से वीडियो वायरल

इसी बीच सोशल मीडिया पर अक्षय और टाइगर का जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की गोवा वेडिंग से एक और वीडियो वायरल है। वीडियो में अक्षय और टाइगर, जैकी को गले लगाकर शादी की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। दोनों जैकी की बारात में डांस करते भी नजर आए।

BMCM की मजबूत स्टारकास्ट

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की स्टार कास्ट की बात करें,तो फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में शामिल हैं। एक्टर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ फीमेल स्टार कास्ट में नजर आएंगी।बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी कई जगहों पर की गई है. यह फिल्म अपने ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प कॉम्पिटीटर के रोल में हैं.

इस दिन रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’

फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके लिए अक्षय और टाइगर लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। क्योंकि अब इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा ही समय बचा है।

Back to top button