Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कॉफी विद करण 8: सैफ अली खान और अमृता के तलाक को लेकर शर्मिला टैगोर ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई – Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 इन दिनों जमकर छाया हुआ है और इसमें हाल ही में सैफ अली खान शर्मिला टेगौर पहुंचे थे औऱ ये पहली बार है कि इस चैट शो में किसी मां औऱ बेटे की जोड़ी पंहुची थी. ऐसे में इस शो में दोनों ने ही अपनी जिंदगी औऱ शादी पर खुलकर बातें की है. इस दौरान शर्मिला टैगौर ने पहली बार सैफ और अमृता सिंह के तलाक पर चुप्पी तोड़ी और चौंकाने वाली बात कही. जैसा कि आप जानते हैं कि सैफ और अमृता का तलाक सालों पहले हो चुका है और ये बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ था. ऐसे में अब इस बारे में शर्मिला और सैफ ने बात की है औऱ बताया है कि ये रिश्ता कैसा रहा था.

कॉफी विद करण में सैफ और शर्मिला

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने बेटे सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बारे में खुलकर बात की. दिग्गज अभिनेत्री ने करण जौहर के शो में बेटे सैफ के साथ शिरकत की. यहां उन्होंने सैफ और पटौदी परिवार के बारे में विस्तार से बात की. इसी दौरान उन्होंने सैफ और अमृता के बारे में भी बात की. शर्मिला ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत मुश्किल का समय था. उन्होंने कहा कि न केवल सैफ बल्कि पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था.’कुछ कुछ होता है’ फिल्म के डायरेक्टर ने आगे कहा, “मेरा मतलब है, वे शर्मनाक नहीं हैं, वे बस बहुत इंट्रस्टिंग हैं। शर्मिला जी, जाहिर तौर पर वह सभी बिगड़ैल लड़कों में से एक थे। हम इस बारे में बात नहीं करेंगे कि कैसे आप सीधे खिड़की के अंदर चले गए, और कांच गिरने के कारण…।”

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में की थी शादी

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी. लेकिन, 2004 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया. एक वक्त ऐसा था जब सैफ पूरी तरह से अमृता के दीवाने थे. उन्होंने धर्म, समाज और उम्र के फासले सबको परे रखते हुए अपने से 12 साल बड़ी अमृता से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं, जो अब बड़े हो चुके हैं. दोनों के अलगाव ने कई लोगों को हैरान किया और एक-दूसरे पर लगाए इनके आरोपों की भी खूब चर्चा रही थी. अब सैफ अली खान की मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पहली बार इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

मां को बिना बताए की थी शादी

‘कॉफी विद करण’ में करण जौहर के शो में शायद पहली बार सैफ अली खान के तलाक पर बातें हुई और वो भी उनकी मां शर्मिला टेगौर के सामने. दरअसल करण के एक सावल पर शर्मिला ने सैफ और अमृता की शादी का किस्सा सुनाया औऱ साथ ही उन्होंनेतलाक का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे शादी और तलाक दोनों ही पूरे परिवार की जिंदगी पर प्रभावी रहे थे. वहीं शर्मिला ने बताया कि शादी के ठीक दिन बाद सैफ से मिलने आई थी.

सैफ की शादी सुनकर रो पड़ी थी शर्मिला

इस बारे में बात करते हुए शर्मिला ने कहा कि मैं सैफ से शादी होने के एक दिन बाद आई थी और उन्होंने मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, मैं नहीं चाहती थी कि ये शदी हो और इसी वजहसे से उन्होंने सैफ को इससे दूर रहने की सलाह देने आई थी, जिसके जवाब में उन्हें पता चलता है कि वो कल ही अमृता संग शादी कर चुके हैं. इस पर सैफ ने बताया कि उनका जवाब सुनने के बाद उनकी मां की आंखों से आंसू गिरने लगे और उन्होंने कहा कि वो इस फैसले से हर्ट हुई हैं.

सैफ अली खान ने शो में किया खुलासा

सैफ अली खान ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने अपने अमृता सिंह से अलग होने के फैसले के बारे में सबसे पहले मां शर्मिला से बात की थी. उन्होंने कहा- “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले जिस व्यक्ति से इस बारे में बात की थी, वह मेरी मां थीं. उन्होंने गहरी सांस ली, फोन पर बातचीत रुकी और कहा, ‘अगर तुम यही चाहते हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं’ और इससे मुझे बहुत मदद मिली.”

शादी के बाद मैं बेहद खुश था- सैफ

इसके बाद सैफ ने इस पर बात करते हुए कहा अपने अचानक से शादी वाले फैसले पर खुलकर बात की है. सैफ ने कहा कि ‘आप जानते हैं, यह एक तरह से घर से भाग जाने जैसा ही था, हां बहुत सारी चीजें चल रही थीं और मुझे एक तरह की सुरक्षा वाली फीलिंग इससे आई. मुझे ये सब अच्छा लग रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं अपना एक परिवार और घर बना सकूंगा और इसलिए मैंने ऐसा किया. 20 साल की उम्र में शादी की और कई सारी तीजें बदल गई हैं.

तलाक से परेशान थे सैफ

इसी दौरान सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने भी खुलासा किया कि उनका रिश्ता आसान नहीं रहा. रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव ने न सिर्फ सैफ और अमृता बल्कि पूरे परिवार को परेशान किया. दोनों के अलग होने की वजह से बच्चे भी घर से दूर हुए और इब्राहिम उस समय सिर्फ तीन साल का थाय ऐसे में मंसूर अली खान पटौदी पोते इब्राहिम के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए, जबकि वो उन्हें बहुत पसंद था.

शर्मिला टैगोर से डरती थी अमृता

सैफ संग शादी के बाद अमृता ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें पटौदी परिवार में सबसे ज्यादा डर सास शर्मिला टैगोर से लगता था. उस वक्त वो सैफ ने रिक्वेस्ट किया करती थीं कि वो उन्हें शर्मिला टैगोर के साथ कमरे में कभी अकेला ना छोड़. वहीं तलाक के बाद सैफ ने खुलासा किया था कि अमृता गुस्से में उनकी मां और बहन के साथ बुरा बर्ताव करती थीं और यही कुछ वजह दोनों के तलाक का कारण भी बनी.

Back to top button