x
खेल

IND vs ENG: रांची पिच की आलोचना पर बिखरे Rohit Sharma,जीत के बाद कप्तान रोहित ने भरी हुंकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत बनाम इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 353 रन बनाई जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के 73 रन और निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने शानदार 90 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई लेकिन भारतीय टीम मात्र 307 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने 46 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा भारतीय गेंदबाज़ो ने निकल दी और जैक क्रॉली के अलावा कोई भी अंग्रेज़ बल्लेबाज़ अर्द्धशतक तक नहीं लगा सका और इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 147 रनों पर सिमट गई.

भारत ने मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

भारत ने मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा दुनिया के पहले कप्‍तान बने, जिन्‍होंने बेन स्‍टोक्‍स को कप्‍तान के रूप में पहली टेस्‍ट सीरीज शिकस्‍त थमाई. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत में पिछले 50 साल से पिच एकजैसी है.भारत ने चौथे दिन कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट खोकर 192 रन का विजयी लक्ष्‍य हासिल किया.

यशस्वी और जुरेल को सहारा

रोहित ने युवाओं के प्रदर्शन की सराहना की, विशेषकर अब तक दो दोहरे शतक जड़ने वाले जायसवाल और चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल की.उन्होंने कहा, ‘हमारे खेल की शैली को अपनाने के लिए ये लोग खुले दिमाग के साथ आए हैं और जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं.हमें अपनी टीम में ऐसे ही लोगों की जरूरत है. टीम को खुद पर तरजीह देने वाले खिलाड़ी.इनमें से कई खिलाड़ी काफी युवा हैं, आप निश्चित तौर पर उन्हें अगले पांच से 10 वर्ष में इस प्रारूप में नियमित रूप से खेलते हुए देखेंगे.

Back to top button