x
खेल

आउट होने से बचने के लिए बांग्‍लादेशी खिलाडी ने किया ये कारनामा ,देखें वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से मीरपुर में शुरू हुए दूसरे टेस्‍ट (Bangladesh vs New Zealand) के पहले दिन बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्‍ड (obstructing the field) आउट घोषित किया गया. इसके साथ ही वे इस नियम के तहत आउट होने वाले बांग्‍लादेश के पहले बैटर बन गए हैं. मैच में बांग्‍लादेश की टीम ((Bangladesh cricket team) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन न्‍यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे उसके बैटर संघर्ष करते नजर आए.

ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्‍ड से आउट होनेवाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फ़िकुर रहीम फ़ील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऐसा बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन के 41वें ओवर के दौरान हुआ, जब काइल जेमीसन की एक गेंद को बल्ले से खेलने के बाद मुश्फ़िकुर ने अपने दाहिने हाथ से रोका।इससे पहले 29वें ओवर के दौरान भी मुश्फ़िकुर ने गेंद को हाथ से मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह बीट हो गए थे। मुश्फ़िकुर जब आउट हुए तब वह 35 रन बनाकर खेल रहे थे और शहादत हुसैन के साथ उनकी 57 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। फ़िलहाल बांग्लादेश टी तक 149 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा है।

obstructing the field के तहत हुए आउट

मैच में बांग्‍लादेश के तीन विकेट 41 रन के स्‍कोर पर गिरने के बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बैटिंग के लिए आए और उन्‍होंने 83 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 35 रनों की पारी खेली. obstructing the field के तहत उनकी पारी का दुर्भाग्‍यपूर्ण अंत हुआ. पारी के 41वें ओवर में न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन की गेंद पर रहीम ने डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन उन्‍हें अहसास हुआ कि गेंद बल्‍ले से उछलकर उनके स्‍टंप्‍स को हिट कर सकती है.ऐसे में उन्‍होंने बाएं हाथ से गेंद को विकेट से दूर हटा दिया.

2017 में ICC ने बदला नियम

इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने अपील की और टीवी अंपायर अहसान रज़ा ने इसे आउट करार दिया। पहले ऐसे आउट होने के तरीक़े को ‘हैंडल्ड द बॉल’ की श्रेणी में रखा जाता था। लेकिन 2017 में आईसीसी के नियमों में हुए परिवर्तन के बाद इसे ‘ऑब्स्ट्रक्ट द फ़ील्ड’ या ‘फ़ील्डिंग में बाधा’ की श्रेणी में ही रखा जाने लगा। इसके बाद कीवी फील्‍डरों ने रहीम के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्‍ड की अपील की.मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने फैसला टीवी अंपायर को रेफर किया जिन्‍होंने रिकॉर्डिंग को कई बार देखने के बाद फैसला न्‍यूजीलैंड टीम के पक्ष में दिया.

क्‍या है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्‍ड नियम

ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्‍ड नियम के अनुसार, कोई भी बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझकर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाता है या अपने शब्दों और ऐक्शन से उनका ध्यान भटकाता है तो उसे ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ के अंतर्गत आउट दिया जा सकता है. एमसीसी के नियम 37.1 में इस बारे में विस्‍तार से बताया गया है.स्ट्राइकर अगर जानबूझकर गेंद को अपने हाथ से हटाता है (जब उसने बैट को हाथ में न पकड़ा हो) तो वह आउट माना जाएगा. यदि बैटर ने यह काम जानबूझकर नहीं किया है या उसने यह काम चोट से बचने के लिए किया है तो ही उसे नाटआउट करार दिया जाएगा.

लेन हटन थे इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले बैटर

टेस्‍ट क्रिकेट की बात करें तो इंग्‍लैंड के सर लेन हटन इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले बैटर थे. अगस्‍त 1951 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट में उन्‍हें obstructing the field के तहत आउट करार दिया गया था. टेस्‍ट में इस नियम के तहत आउट होने वाले मुशफिकुर रहीम दूसरे बैटर हैं. वनडे इंटरनेशनल में आठ और टी20 इंटरनेशनल में दो बैटर इस नियम के तहत आउट दिए जा चुके हैं.

Back to top button