x
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

बड़े पर्दे पर पहली बार इस फिल्म में हुआ था किसिंग सीन,देख हर कोई रह गया था हैरान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में आजकल जितनी भी फिल्में आती हैं उनमें रोमांटिक सीन्स ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. फिल्म्स, वेब सीरीज में लिपलॉक सीन्स दिखाए जाते हैं. पर क्या आपको पता है फिल्मों में किसिंग सीन्स की शुरुआत कब से हुई थी? नहीं ना, अगर आप थोड़ा सोचेंगे तो आपको लगेगा लिपलॉक सीन्स के पिछले 10 साल से ही फिल्मों में नजर आ रहे होंगे. मगर आप यहां भी गलत हैं. पहला किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म कर्मा में दिखाया गया था. ये छोटा-मोटा सीन नहीं था लंबा सीन था जिसकी वजह से उस समय बहुत बवाल हो गया था.

किसिंग सीन्स की जब भी बात आती है तो कर्मा का नाम जरुर आता है. इस फिल्म में देविका रानी और हिमांशि राय लीड रोल में नजर आए थे. ये दोनों ही उस समय इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार्स में से एक थे. बड़े पर्दे पर इन कलाकारों को किस करता देख हर कोई चौंक गया था.

1933 में पहली बार पर्दे पर दिखा किस

1933 में फिल्म निर्माता और अभिनेता हिमांशु राय ने लंदन से लौटने के बाद ‘कर्मा’ (Karma) नाम की फिल्म बनाई थी. उन्होंने अपनी फिल्म में खुद मुख्य भूमिका निभाई और अपनी पत्नी देविका रानी को लीर हीरोइन के रूप में लिया था. यह भारतीय सिनेमा में उनकी थी. फिल्म में पति-पत्नी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया था जो चार मिनट तक चला.

ये था सीन

फिल्म कर्मा के किसिंग सीन की बात की जाए तो सीन ऐसा था कि एक्टर बेहोशी की हालत में था. एक्ट्रेस को उन्हें किस करके जगाना था. सीन में देविका ने हिमांशु को किस किया. ये सीन 4 मिनट से ज्यादा देर तक चला. पहली फिल्म से ही लंबे समय तक का किसिंग सीन होने का रिकॉर्ड बना लिया था.

इसी सीन से बॉलीवुड को मिली पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस

देविका रानी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिया गया था. अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस देविका रानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. देविका रानी अपनी फिल्मी करियर के साथ निजी जिंदगी के अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहीं हैं. शादी-शुदा होने के बाद भी देविका रानी का दिल किसी और स्टार पर आ गया था. जिसके साथ रहने का भी देविका रानी ने फैसला कर लिया था. देविका रानी का सबसे लंबे किसिंग का रिकॉर्ड 91 साल से राज कर रहा है.

हो गया था बवाल

इस किसिंग सीन की वजह से बहुत बवाल हो गया था. देविका रानी और हिमांशु राय की इस सीन को लेकर बहुत आलोचना भी हुई थी. असल जिंदगी में हिमांशु देविका से 16 साल बड़े थे. इस वजह से इसे लेकर ज्यादा बवाल हो रहा था. हालांकि बाद में इस कपल से शादी कर ली थी और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.

कर्मा: बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म थी

देविका रानी और हिमांशु राय ने मिलकर भारत में बॉम्बे टॉक्स की शुरुआत की थी. यह भारत का पहला प्रोफेशनल फिल्म स्टूडियो था. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. उस वक्त तक वो अपना कॉलेज पूरा कर चुके थे और एक युवा फिल्म मेकर थे. इन दोनों ने 1929 में शादी की और इसके बाद 1933 में कर्मा रिलीज हुई.

देविका रानी-हिमांशु राय की लव स्टोरी का द एंड!

ये फिल्म भारत में तो फ्लॉप हो गई लेकिन विदेश में हिट रही. सभी ने उन्हें स्टार मटेरियल कहा. विंडसर में शाही परिवार के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. 1934 में यह भारत में रिलीज हुई लेकिन बुरी तरह फ्लॉप हो गई. कर्मा के बाद देविका रानी और हिमांशु राय का प्यार फीका पड़ने लगा. वह 1935 में अपने को-स्टार नजम उल हसन के साथ चली गईं. वे एक साथ एक फिल्म कर रहे थे.

इंडियन सिनेमा की पहली हिरोइन, अमीर परिवार में जन्म

सबसे पहले बात देविका रानी और हिमांशु राय की। देविका रानी 1930 और 1940 के दशक की मशहूर ऐक्ट्रेस थीं। उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली हिरोइन माना जाता था। उन्होंने 10 साल के करियर में कई सफल फिल्में कीं और बोल्ड किरदार निभाए। देविका रानी का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था। जब वह 9 साल की थीं तो पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं। वहीं पर देविका पली-बढ़ीं।

बोल्ड अंदाज से मचाया तहलका

लेकिन जब फिल्मों में एंट्री की तो अपने बोल्ड अंदाज से तहलका मचा दिया। देविका ने फिल्म ‘कर्मा’ से ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। यह इंग्लिश भाषा की पहली ऐसी बोलती फिल्म मानी जाती है, जिसे एक भारतीय ने बनाया था। बाद में इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘Naagan Ki Ragini’ के नाम से बनाया गया, पर यह फिल्म नहीं चली।

1928 में हिमांशु राय से मुलाकात, फिर शादी

1928 में देविका रानी की मुलाकात हिमांशु राय से हुई और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। हिमांशु राय एक फिल्म प्रड्यूसर भी थे। जब वह 1929 में ‘ए थ्रो ऑफ डाइस’ के नाम से फिल्म बना रहे थे, तो देविका उसमें कॉस्ट्यूम डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर के तौर पर शामिल थीं।

सीता देवी और चारू रॉय के बीच पहला किसिंग सीन

इसी फिल्म में भारतीय सिनेमा का पहला किस फिल्माया गया था। इस साइलेंट फिल्म में सीता देवी और हिमांशु राय लीड रोल में थे। फिल्म में सीता रॉय का चारू रॉय के साथ एक किसिंग सीन था, जो खूब चर्चा में रहा।

देविका रानी-हिमांशु के लंबे किसिंग सीन की कहानी

लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा देविका रानी और हिमांशु राय के 4 मिनट लंबे किसिंग सीन की हुई। उस वक्त भारत के साथ-साथ यहां का सिनेमा इस तरह के सीन के लिए तैयार नहीं था। यही वजह रही कि जब देविका रानी और हिमांशु राय के किसिंग सीन को पर्दे पर दिखाया गया तो हंगामा मच गया। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का अब तक का पहला सबसे लंबा किसिंग सीन है। इस सीन के कारण उस वक्त देविका रानी की खूब आलोचना की गई थी। भले ही उस सीन पर खूब विवाद हुआ, पर क्या आप उसकी असल कहानी जानते हैं?

सलमान-भाग्यश्री के बीच शीशे से फिल्माया गया था किस सीन

कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्मों में किसिंग सीन का चलन कई दशकों से देखा जा रहा है। आज के दौर में तो ये फिल्मों की जरूरत बन चुके हैं। हालांकि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो ऑनस्क्रीन किस करने से परहेज करते हैं। ऐसे ही एक ऐक्टर हैं सलमान खान। उनके किसिंग सीन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है। जब सूरज बड़जात्या फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के जरिए सलमान को बतौर हीरो लॉन्च कर रहे थे, तो फिल्म में उनके और भाग्य श्री के बीच एक किसिंग सीन था। सलमान और भाग्यश्री की यह पहली फिल्म थी और दोनों ने ही इस सीन को करने से इनकार कर दिया। तब सूरज बड़जात्या ने एक शीशे को बीच में रखकर सलमान और भाग्यश्री के बीच किसिंग सीन फिल्माया था।

लंबी ड्यूरेशन के किसिंग सीन का रिकॉर्ड

बताया जाता है कि उनका इस सीन को बीते दौर के भारतीय सिनेमा में सबसे लंबी ड्यूरेशन के किसिंग सीन का रिकॉर्ड है. ये सीन भारतीय सिनेमा का पहला और दुनिया भर में भी सबसे शुरुआती किसिंग सीन्स में से एक था. इसके बाद 91 साल हो गए लेकिन आज तक यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है.

Back to top button