x
मनोरंजन

Article 370 Twitter Review : आर्टिकल 370 को दर्शकों ने सराहा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म आर्टिकल-370 रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गयी थी.इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी मूवी को खूब वाहवाही मिल रही थी.अब 23 फरवरी 2024 को यामी गौतम की पॉलिटिकल थ्रिलर दर्शकों के हवाले हो चुकी है जिस पर उन्होंने अपना फैसला भी सुना दिया है.

जानें कैसी लगी ‘आर्टिकल 370’

‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब तक जो रिव्यू सामने आए हैं वो बेहद कमाल के हैं और लोगों के रिएक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को अपना मुद्दा समझाने में कामयाब रहे है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर लोगों ने क्या-किया रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, माइंड ब्लोइंग. फैंटास्टिक मूवी.

अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर को और यहां के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। सभी युवाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.-अनिलयामी गौतम ने कमाल का अभिनय किया है.फिल्म शुरू से अंत तक बांधे रखती है.370 का टूटना क्यों जरूरी था, यह फिल्म में दिखाया गया है. -रिशु भगतफिल्म बहुत अच्छी लगी. सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म दर्शकों को जागरूक करने के साथ-साथ मनोरंजन भी करती है.-अनील लंगेहफिल्म में अनुच्छेद 370 के सभी तथ्यों को बारीकी से दिखाया गया है.अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता था.

दिखाई गई है पॉलिटिकल थ्रिलर

दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब किसी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म को बिल्कुल सही तरीके से दिखाया जाता है और आर्टिकल 370 एक ऐसी ही फिल्म है। यामी गौतम ने अपने किरदार में पूरी जान भर दी है, इसमें कोई शक नहीं है। प्रियामणि गारू को मेरा नमस्कार, ये फिल्म बेहद जरूरी है”.

यामी गौतम ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल चुरा लिया

इसके अलावा दूसरे यूजर ने आर्टिकल को साढ़े तीन स्टार्स देते हुए लिखा, यामी गौतम ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल चुरा लिया. उनकी इंटेंस भरी आंखें सचमुच अद्भुत हैं, निर्देशन अच्छा है, सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है. सुपर हिट फिल्म.

Back to top button