Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रकुल और जैकी भगनानी के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू ,सामने आया वीडियो

मुंबई – रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले की तैयारियां शुरू हो गई हैं और जैकी के घर ढोल नाइट के लिए रकुल की एंट्री वायरल हो गई है। होने वाले दूल्हे जैकी भगनानी का घर शादी के दिन के लिए जगमगा उठा है। इस बीच, रकुल उनकी ‘ढोल नाइट’ के लिए उनके घर पहुंचीं। अब वायरल हो रहे वीडियो में रकुल अपने परिवार के साथ जैकी के घर पहुंचती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस एक्साइटेड हैं।

जैकी भगनानी का सुंदर रोशनी से जगमगा घर

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं. शादी में कुछ खास मेहमान ही शामिल होने वाले हैं. शादी की तैयारियां सभी पूरी हो गई हैं और दुल्हन के स्वागत के लिए जैकी भगनानी का सुंदर रोशनी से जगमगा गया है. गोवा में शुरू होने वाली रस्मों से पहले भगनानी परिवार ने ढोल नाइट का आयोजन किया, जहां उनके रिश्तेदारों के साथ दुल्हन का परिवार और खुद रकुल प्रीत सिंह भी सजधज कर पहुंचीं. शादी के पहले फंक्शन में रकुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानी बात

सूत्रों के मुताबिक, Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani 21 फरवरी को गोवा में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस कपल ने पहले विदेश में शादी की प्लानिंग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीर परिवारों को भारत में ही अपनी शादी करने की सिफारिश की। उसके बाद कपल ने भी अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बदल दिया।

रकुल का लुक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जैकी भगनानी के घर के बाहर का है. घर पूरी तरह से लाइटों से जगमगाता नजर आ रहा है. वीडियो में रकुल की भी एक झलक देखने को मिल रही हैं. वह डायमंड चोकर नेकपीस और साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. हालांकि, वह मीडिया के सामने नहीं आईं.

पूरे परिवार के साथ ढोल नाइट में पहुंचीं अभिनेत्री

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सालों तक एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. शादी से 5 दिन पहले जैकी ने 15 फरवरी की रात को यादगार बनाने का प्लान बनाया. जैकी ने ढोल नाइट रखी है, जिसमें सज-धजकर रकुल पहुंचीं.इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। ऐसे में कुछ पैपराजी ने उन्हें गाड़ी के अंदर से कैप्चर किया। वहीं, रकुल और उनके परिवार वालों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही थी।

चर्चित डिजाइनर करेंगे ड्रेस को तैयार

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के कई कार्यक्रमों के लिए एक नहीं बल्कि पांच डिजाइनर इनके ड्रेस को तैयार करेंगे। इसमें तरुण तहिलियानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जैसे चर्चित डिजाइनर शामिल हैं।

गोवा से ही शुरू हुई लव स्टोरी

इसके अलावा, गोवा ही वह जगह थी, जहां से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और उनका रोमांस फला-फूला। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की बात करें तो यह जोड़ी पिछले कुछ समय से एक साथ है। जैकी कुछ बड़ी फिल्मों जैसे ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपथ पार्ट 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर हैं। शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह इसी साल ‘मेरी पत्नी’ का रीमेक में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। वहीं, बीते साल रकुल फिल्म ‘छतरीवाला’ और ‘आई लव यू’ में दिखाई दी थीं। रकुल की शादी के साथ-साथ दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।

रकुल और जैकी की इको फ्रेंडली होगी शादी

आपको बता दें कि शादी से पहले रकुल और जैकी, थाइलैंड में बैचरल ट्रिप एंजॉय करके आए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि रकुल और जैकी की इको फ्रेंडली शादी होगी. दोनों ने अपने मेहमानों को फिजिकल इन्विटेशन कार्ड नहीं दिए हैं बल्कि ई कार्ड दिए हैं. शादी में पटाखे नहीं जलाए जांगे और दोनों कपल शादी के दिन पेड़ भी लगाएंगे.

हनीमून पर नहीं जाएगा कपल

हाल ही में यह खबर आई थी कि अपने काम की वजह से इस कपल ने शादी के बाद अपने हनीमून को पोस्टपोन कर दिया है। एक तरफ जैकी जहां ‘बड़े मिया छोटे मिया’ को लेकर व्यस्त हैं। वहीं, शादी के एक हफ्ते बाद रकुल भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

मुंबई में देंगे रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने सकते हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

Back to top button