x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mahesh Babu की बेटी सितारा बनी साइबर क्राइम की शिकार,ये एक्टर भी बन चूके है शिकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टॉलीवड के फेमस स्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी साइबर क्राइम की शिकार हुई हैं। साउथ सुपरस्टार ने पुलिस में फर्जी इंस्टा हैंडल को लेकर शिकायत दर्ज की है।इसकी जानकारी खुद महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की। नम्रता ने पोस्ट शेयर कर लोगों से सतर्क रहने और अकाउंट को चेक किए बिना मैसेज या पोस्ट पर भरोसा ना करने की अपील की।

फॉलोअर्स को शेयर किए जा रहे निवेश करने के लिंक

View this post on Instagram

A post shared by sitara 🪩 (@sitaraghattamaneni)

किसी अनजान व्यक्ति ने सितारा का फेक अकाउंट बनाया है। इस फर्जी अकाउंट से उनके फॉलोअर्स को ट्रेडिंग और निवेश के लिंक भेजे जा रहे हैं।जब इसका पता सितारा के पेरेंट्स को चला तो उन्होंने लोगों से अपील करते हुए पोस्ट शेयर किया कि किसी भी स्टार्स की तरफ पैसे निवेश करने की रिक्वेस्ट आई है, उसे चेक करें कि वो ऑफिशियल है या फर्जी अकाउंट है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बयान में, महेश बाबू की टीम ने साझा किया कि पुलिस अधिकारी पहले से ही मामले को देख रहे हैं। सितारा का फर्जी अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए हर संभव उपाय भी कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस साइबर क्राइम के बारे में चेतावनी जारी की है। एक अज्ञात यूजर खुद को सितारा बता रहा है और बिना सोचे-समझे यूजर्स को ट्रेडिंग और निवेश लिंक भेज रहा है।

सोशल मीडिया पर सितारा के हैं 1.8 मिलियन फॉलोअर्स

महेश बाबू की बेटी सितारा को सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लोग उनके डांस वीडियोज को बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा पिता महेश बाबू के साथ के वीडियोज और फोटोज को भी खूब लाइक्स मिलते हैं।

सितारा ने 2022 में किया अपना एक्टिंग डेब्यू

सितारा ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत महेश बाबू की 2022 की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ से की। वह फिल्म के गाने पेनी में अपने पिता के साथ दिल खोलकर डांस करती हुई भी नजर आई थीं।

लोगों को दी चेतावनी

उन्होंने कैप्शन में अपनी बेटी के असली अकाउंट को टैग करते हुए बताया है कि यही एक मात्र सितारा का अकाउंट है. पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि वह शख्स सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स को ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट लिंक भी भेज रहा है.इसी के साथ सितारा के पैरेंट्स ने अपने सभी फॉलोअर्स से अनुरोध किया है कि वे सितारा के आधिकारिक अकाउंट के अलावा किसी भी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भरोसा न करें. बता दें कि महेश बाबू की टीम ने शिकायत दर्ज करवा दी है और अब बाद जांच की जा रही है.

बेहद पॉपुलर स्टार किड हैं सितारा

अपने पिता की तरफ सितारा भी काफी पॉपुलर हैं.11 साल की छोटी सी उम्र में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. वहीं सितारा ने एड में भी काम किया है. वहीं विज्ञापन से मिले पैसे को सितारा ने दान कर दिया था. ‘प्रिंसेस’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी सितारा नजर आ चुकी हैं.

महेश बाबू के आने वाले प्रोजेक्ट्स

महेश बाबू हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में दिखे थे। खबरों की मानें तो अब महेश बाबू डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक फिल्म में नजर आएंगे। सुपरहिट फिल्म RRR के बाद ये राजमौली की अगली फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लीड हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे में सोचा जा रहा है। राजामौली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस फिल्म की कहानी अफ्रीका की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एडवेंचर थ्रिलर होगी।बता दें कि आज 10 फरवरी को महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपना वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को अब 19 साल पूरे हो चुके हैं.

ये एक्टर भी बन चूके है साइबर क्राइम के शिकार

सचिन तेंदुलकर भी हो चुके हैं शिकार

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने ही ऐसे एक मामले में शिकायत की। सचिन ने एक डीपफेक वीडियो के खिलाफ शिकायत की थी, इस वीडियो का इस्तेमाल कर के एक ऐप को प्रमोट किया जा रहा था।

वीडियो में सचिन कहते दिख रहे थे कि ‘उनकी बेटी ऑनलाइन गेम एविएटर खेलती है और उससे वो रोज 80 हजार कमा रही हैं। अब अच्छा पैसा कमाना कितना आसान हो गया है।’ इस वीडियो को खुद सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से अपील की थी कि ये वीडियो झूठा है, उन्होंने ऐसे किसी गेमिंग ऐप का प्रमोशन नहीं किया है। बाद में मुंबई पुलिस ने सचिन की शिकायत को आईपीसी की धारा 500 और आईटी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत दर्ज किया था।

प्रमोशन के लिए अक्षय-नोरा के चेहरे का भी हो चुका गलत इस्तेमाल

केवल सचिन ही नहीं ठग अक्षय कुमार और और नोरा फतेही को निशाना बन चुके हैं। अक्षय का एआई जेनरेटेड वीडियो वायरल था, जिसमें वो गेमिंग ऐप को प्रमोट करते दिखे थे। नोरा का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वो एंड ऑफ सीजन सेल प्रमोट करती दिखी थीं।

इन वीडियोज के सामने आते ही दोनों सेलिब्रिटी दंग रह गए। अक्षय ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उन्होंने अपनी टीम को लीगल एक्शन लेने को कहा है। नोरा ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि वो ये वीडियो देखकर शॉक्ड हैं, उन्होंने ऐसा कोई प्रमोशन नहीं किया।

आफताब शिवदासानी के साथ हो चुकी 1.5 लाख की धोखाधड़ी

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी भी साइबर फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं। आफताब से केवाईसी अपडेट के नाम पर करीब 1.5 लाख की धोखाधड़ी हो गई।एक्टर के मोबाइल पर मैसेज शेयर किया गया, कि अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा, इसलिए केवाईसी अपडेट कर लें। इसी प्रोसेस में आफताब को 1.5 लाख का नुकसान हुआ। बाद में आफताब ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

बढ़ते साइबर मामलों के कारण ही केंद्र ने जारी किए नए नियम

साइबर फ्रॉड के इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही नए आईटी नियमों को लागू किया है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति के शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही सोशल मीडिया कंपनियों को किसी भी फेमस पर्सनैलिटी या सेलिब्रिटी के फेक प्रोफाइल को हमेशा के लिए बंद करना होगा

Back to top button