x
खेल

Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,पृथ्‍वी शॉ का सुपर रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मुंबई के विस्‍फोटक ओपनर पृथ्‍वी शॉ ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ शतक जमाकर अपनी वापसी का जश्‍न मनाया. शॉ ने घुटने की सर्जरी कराने के करीब छह महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की और अपने दूसरे ही मैच में दमदार शतक जड़ दिया.

पृथ्वी शॉ का 13वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा

मुंबई के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से अपना 13वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. पहले दिन लंच से पहले ही शॉ ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. इस पारी में उन्होंने 185 गेंद पर 159 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी में 18 चौके 3 छक्के शामिल थे. शॉ अब रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में पहले सेशन में 2 बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 2023 में भी ऐसा ही किया था. लंबे समय से खेल से दूर रहने वाले शॉ की एक बार क्रिकेट में तगड़ी वापसी हुई है.

काउंटी के दौरान लगी थी चोट

शॉ को काउंटी क्रिकेट पिछले साल अगस्त में नॉर्थम्प्टनशर के लिए खेलते हुए घुटने में चोट लगी थी और तभी से वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी कर रहे थे. शॉ ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के पिछले मैच में वापसी की थी. तब वो बंगाल के खिलाफ 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे.

पृथ्‍वी शॉ का रिकॉर्ड

पृथ्‍वी शॉ ने छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. पृथ्‍वी शॉ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में दो बार पहले दिन के पहले सत्र में 2 शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 24 साल के पृथ्‍वी शॉ ने पहले ही सेशन में शतक पूरा कर लिया था.पृथ्‍वी शॉ यह कारनामा पिछले साल रणजी ट्रॉफी में कर चुके हैं जब उन्‍होंने गुवाहाटी में असम के खिलाफ सैकड़ा जमाया था. इस दौरान पृथ्‍वी शॉ ने 379 रन की मैराथन पारी खेली थी. पृथ्‍वी और ललवानी की दमदार पारियों के दम पर मुंबई को उम्‍मीद होगी कि वो बड़ा स्‍कोर बनाने में कामयाब हो.

Back to top button