मुंबई – ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में जो कुछ भी हुआ वो लोगों के गले की हड्डी बन गया है. अंकिता और विक्की शो के बाद अपने रिश्ते को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिग बॉस में हुए लड़ाई झगड़े को फैंस अभी तक नहीं भूल पाए है. अंकिता और विक्की ने वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक मूड में कई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों सितारे एक दूसरे के साथ कोजी होकर पोज देते नजर आए. ये फोटोज जैसे ही इन दोनों ने शेयर की तो ट्रोल हो गए. देखिए अंकिता और विक्की की फोटोज और पढ़िए कि लोग क्या कह रहे हैं.
अंकिता और विक्की हुए रोमांटिक
वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और विक्की की कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी हैं। अब सामने आई इन तस्वीरों में कपल का इतना रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स को ही वो हजम नहीं हो पा रहा। इस बार एक्ट्रेस अपने और विक्की की फोटोज शेयर कर बुरी फंस गई हैं।
अंकिता का लुक
सामने आई इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं। अंकिता ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। लाल साड़ी, माथे पर बिंदी, सिन्दूर और चूड़ियों से भरे हुए हाथों में अंकिता लोखंडे किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहीं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनकी शादी अभी-अभी हुई हो।इन तस्वीरों में अंकिता मरून कलर की चौडे़ गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है. ये साड़ी इतनी कामदार है कि वो अंकिता के लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है. इस हैवी साड़ी के साथ अंकिता ने भारी भरकम गहनें भी पहने हुए हैं. और हैवी चोकर हार और कान में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने हुए हैं. हाथ में गोल्ड के कड़े पहनकर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अंकिता का ये लुक सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया.
विक्की जैन का लुक
इस प्यार भरी फोटो में अंकिता के साथ विक्की जैन (Vicky Jain) ब्लैक कलर पर लाइनिंग वाला लूज पजामा और शॉर्ट कुर्ता पहने नजर आए. दोनों इन फोटोज में एक साथ इतने रोमांटिक पोज में दिखे कि फैंस को दोनों की ये दमदार केमिस्ट्री बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इतना ही नहीं वो अंकिता को ट्रोल करने लगे.
अंकिता और विक्की जमकर हुए ट्रोल
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के घर में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी। जिसके चलते तो इनके पति-पत्नी के रिश्ते पर संकट के बादल भी मंडराए। लेकिन बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नजर आ रहा है।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
अंकिता और विक्की की तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘विक्की डिजर्व बेटर..बेचारे को कितना गलत दिखाया गया.’ दूसरे ने लिखा- ‘हां, अभी तस्वीरें पोस्ट करो. हम लोग रियलिटी जानते हैं. प्लीज स्टॉप द ड्रामा.’ वहीं तीसरे यूजर ने इन दोनों की तस्वीर को फेक बताया.कितनी पोस्ट शेयर कर लो हम आपकी असलियत जानते हैं, ये ड्रामा अब बंद कर दो। दूसरे यूजर ने लिखा है- कितना भी कर लो ये सब दिखावा है, पता नहीं क्यों सच नहीं है आपका रिश्ता। एक अन्य यूजर ने तो इनके रिश्ते को फेक बता दिया है। इस तरह से तमाम यूजर्स अंकिता और विक्की को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
लोगों ने उड़ा दिया मजाक
एक यूज़र बोला, ‘अंकिता को सिर्फ विक्की के पैसों से प्यार है।’ किसी ने लिखा, ‘ये प्यार बिग बॉस में क्यों नहीं दिख रहा था जो इंस्टा फोटोशूट में दिख रहा है।’ एक ट्रोलर बोला, ‘तू कितना भी कवर कर अंकु तेरा पति बिक्कू चालू बंदा तो है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘व्हाइट वॉश के लिए इतना कुछ बाबा… हो चुका अब, आप हमारा मन नहीं बदल सकते।’ किसी ने लिखा, ‘बाप बड़ा ना भैया.. सबसे बड़ा रुपैया।’ एक ट्रोलर बोला, ‘काश इतना ही प्यार तुम दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर दिखाया होता तो आज हमारी इज्जत कम ना हुई होती।’ एक ने अंकिता को फटकार लगाते हुए कहा, ‘पति को इतना डोमिनेट करने के बाद इतनी रोमांटिक तस्वीर लेने का क्या मतलब है।’ आखिर में कोई बोला, ‘जबरदस्ती वाला प्यार।’
एक साथ लाइव आए थे अंकिता और विक्की
इससे पहले गुरुवार विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। बिग बॉस 17 के बाद ये पहला मौका था, जब ये कपल अपने फैंस से रूबरू होता हुआ नजर आया। आपको बता दें, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे हाल ही में एक साथ ‘बिग बॉस सीजन 17’ में आए थे. दोनों के बीच खूब झगड़ा देखा गया. यहां तक कि अंकिता की सास ने अंकिता के बारे में कई बातें ऐसी कहीं कि जो खूब वायरल हुईं.