x
बिजनेस

Apple ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G iPhone, जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऐपल का नया iPhone SE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। ऐपल के पीक परफॉर्मेंस इवेंट में iPhone SE (2022) को लॉन्च कर दिया गया है। iPhone SE तीन स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन को भारत में 11 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा। जबकि फोन की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

इसमें छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जो मोटे बेजल के साथ आता है. फोन में होम बटन मिलती है. सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा वाला यह फोन कंपनी का नया अफोर्डेबल iPhone SE है, जिसमें 5G सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही यह लेटेस्ट iOS पर काम करता है.

कीमत –
64 जीबी मॉडल – 43,900 रुपये
128 जीबी मॉडल – 47,800 रुपये
256 जीबी मॉडस – 58,300 रुपये

फीचर्स –
स्मार्टफोन ग्लास और एलुमिनियम डिजाइन के साथ आता है. इसमें 4.7-inch की स्क्रीन दी गई है. फोन में iPhone 13 वाली ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है. इसमें होम बटन दी गई है, जो टच आईडी के साथ आता है. कंपनी की मानें तो इसकी बैटरी लाइफ बेहतर की गई है. स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है.

फोन में 12MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है. यह डिवाइस iOS 15 पर काम करता है. iPhone SE 2022 में भी आपको चार्जर नहीं मिलेगा. इसमें IP67 रेटिंग मिलेगी. iPhone SE 3 तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

iPhone SE (2022) के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC के साथ Lightning पोर्ट मिलता है. कंपनी की मानें तो स्मार्टफोन को पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज में मिलेगा. नया iPhone SE Qi स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग भी मिलती है.

Back to top button