Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पति से तलाक के बाद कहा शिफ्ट होगी ईशा देओल

मुंबई – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की अफवाह को लेकर चर्चा में थी। अब उन्होंने खुद कंफर्म कर दिया है कि 12 साल बाद भरत तख्तानी से वह अलग हो चुकी हैं। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया।ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच खटास चल रही थी जिसके चलते एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों के साथ लंबे समय से अलग रह रही थीं। यहां तक कि बीते कुछ समय से कपल एक दूसरे के साथ फोटो भी शेयर नहीं कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कपल के अलग होने की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताई जा रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble)

तलाक के बाद कहां रहेंगी ईशा?

अब ईशा और भरत ने खुद एक स्टेटमेंट में साफ किया है कि वे एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं. कपल की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम राध्या और मिराया है. ईशा अपने पति और बच्चों के साथ बांद्रा के घर में रहती थीं. लेकिन अब सवाल ये है कि पति से तलाक के बाद ईशा कहां रहेंगी? पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अपनी मां हेमा मालिनी के जुहू वाले अद्वितीय बंगले में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं.

लंबे समय तक एक-दूसरे को किया था डेट

खबर के सामने आने के बाद ईशा के फैंस काफी हैरान हैं। अभिनेत्री के इस फैसले से उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम राध्या और मिराया हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

मशहूर बिजनेसमैन हैं भरत तख्तानी

बता दें कि ईशा के पति भरत तख्तानी एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ तेलुगु फिल्म में देखा गया था। वहीं, ईशा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ईशा बी-टाउन के ही-मैन और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं।

Back to top button