Close
बिजनेस

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया लार्ज एंड मिड कैप फंड,मिलेगा शानदार रिटर्न

नई दिल्ली – बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने नऐ इक्विटी फंड ‘बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड’ (Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है. इसे रणनीतिक रूप से ‘मोट इन्वेस्टिंग’ यानी आकर्षक मूल्यांकन पर ट्रेड करने वाले कंपनियों के स्टॉक में निवेश के जरिए निवेशकों की संपत्ति बढ़ाने के लिए बनाया गया है. यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप और मिडकैप दोनों श्रेणी के शेयरों में निवेश करती है, वहीं लंबी अवधि में स्थिरता और बेहतर रिटर्न निश्चित करने पर फोकस है.

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के अनुसार, इकोनॉमिक मोट (Economic Moat) इनवेस्टमेंट का यूनिक कॉन्सेप्ट है. इसमें लार्ज एंड मिड कैप फंड को मिलकर एसेट अलोकेशन स्‍ट्रैटेजी बनाई जाती है. इकोनॉमिक मोट एक तरह की सुरक्षा ढाल है. यह कंपनी के प्रॉफिट को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से बचाता है. इस रणनीति से ग्रोथ में तेजी, प्रॉफिट और कम्पटीशन की पहचान हो जाती है.

एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व के मुताबिक, इस एनएफओ में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. नया फंड ऑफर शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी 2024 को खुलेगा और 20 फरवरी 2024 को बंद होगा. फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई है. फंड मैनेजमेंट इक्विटी में निमेश चंदन व सौरभ गुप्ता और डेट में सिद्धार्थ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.

इस स्कीम के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ गणेश मोहन ने कहा कि यह नया फंड निवेशकों को लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ से लाभ दिलाने में मदद करेगा. इससे निवेशकों को बाजार की दिग्गज कंपनियों के अलावा तेजी से उभरती कंपनियों से भी फायदा मिलेगा. कंपनी के सीआईओ निमेश चंदन ने कहा कि हम अपने निवेशकों के लिए एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाते हैं. मोट इनवेस्टिंग मजबूत बिजनेस मॉडल है. इसमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता है. फंड का प्रबंधन निमेश चंदन, सौरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया जाएगा.

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ, निमेश चंदन ने कहा, ”लार्ज एंड मिड कैप एक ऐसी कैटेगरी है, जिसमें कई कंपनियां अपने बिजनेस में लीड करती हैं. इस फंड की प्रमुख विशेषता मोट इन्वेस्टिंग स्‍ट्रैटजी के आधार पर स्टॉक का चयन है. जिसके चलते लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन होता है. हम कंपनियों का हर नजरिए से एनॉलसिस (मसलन कंपनी में ग्रोथ की क्षमता, कैश या कर्ज की स्थिति, मैनेजमेंट, बिजनेस मॉडल) के आधार पर अलग अलग सेक्टर में मजबूत बिजनेस वाली कंपनियों की पहचान करने का प्रयास करते हैं और इस प्रकार अपने निवेशकों के लिए एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाते हैं. हमारा मानना है कि मोट इन्वेस्टिंग मजबूत बिजनेस मॉडल की पहचान करने के लिए एक मजबूत ढांचा है, जिसमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता है.

Back to top button