x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अभिषेक बच्चन बर्थडे: सालों किया संघर्ष फिर यूं मनवाया एक्टिंग का लोहा,15 फ्लॉप के बाद नसीब हुई थी पहली हिट फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अगर आप ऊपर वाली इस तस्वीर को देखकर इस स्टार को पहचान नहीं पाए हो तो, बता दें कि ये सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन के बेटे हैं तो अभिषेक को उनकी लाइफ में बिना कुछ किए ही सफलता मिल गई होगी. लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक्टर कल यानि 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं, ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ के स्ट्रगल से रूबरू करवा रहे हैं..

अभिषेक बच्चन 48वां बर्थडे

View this post on Instagram

A post shared by Avinash Gowariker (@avigowariker)


बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में 24 साल पूरे कर लिए हैं. अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘धूम’, ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘बंटी और बबली’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया लेकिन अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस कभी पसंद नहीं आई. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.

सुपरस्टार का बेटा होने का खूब खामियाजा भुगतना पड़ा


दरअसल अभिषेक बच्चन को अपने स्ट्रगल के दौर में सुपरस्टार का बेटा होने का खूब खामियाजा भुगतना पड़ा था. आपको जानकर हौरानी होगी कि पिता का स्टारडम अभिषेक की लाइफ में कई मुसीबतें लेकर आया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था.

साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। पिता से हटकर जूनियर बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। भले ही एक्टर की डेब्यू फिल्म नहीं चली, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था।

कोई भी डायरेक्टर मुझ लॉन्च करने को तैयार नहीं

अपने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए अभिषेक ने कहा था कि, आज भले ही फिल्ममेकर बेहद आसानी से स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च कर देते हैं. लेकिन जब मेरा दौर था उस जमाने में कोई भी डायरेक्टर मुझ लॉन्च करने को तैयार नहीं था.

बैक टू बैक 15 फिल्में रहीं फ्लॉप

करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी करने के बाद अभिषेक बच्चन को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं। उन्होंने एक या दो-तीन नहीं बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें तेरा जादू चल गया (2000), ढाई अक्षर प्रेम के (2000), बस इतना सा ख्वाब है (2001), हां मैंने भी प्यार किया (2002), शरारत (2002), मैं प्रेम की दीवानी (2003) और ‘एलओसी- कारगिल’ समेत नाम शामिल हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े

एक्टर ने बताया कि जब भी वो किसी से काम मांगते थे तो अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से उन्हें सब सम्मान के साथ मना कर दिया करते थे. इसलिए मुझे बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.फिर एक दिन अभिषेक की मुलाकात जेपी दत्ता से हुई और उन्होंने एक्टर अपनी फिल्म रिफ्यूजी में कास्ट कर लिया. लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके साथ ही एक्टर ने एक के बाद एक 15 फिल्में फ्लॉप दी.

चार साल में मिली पहली हिट

अभिषेक बच्चन के लिए शुरू के चार साल बहुत निराशाजनक रहे। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाने के बाद साल 2004 अभिनेता के लिए खास रहा, क्योंकि इस साल उन्होंने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी। उनकी पहली हिट फिल्म थी धूम (Dhoom)। एसीपी जय दीक्षित की भूमिका में निभाने वाले अभिषेक के साथ जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु, एशा देओल भी लीड रोल में थे।

अभिषेक बच्चन की हिट फिल्में

धूम के बाद अभिषेक बच्चन के लड़खड़ाते करियर को संभलने का मौका मिला। इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली बंटी और बबली से। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी। उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं। पा के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

अपनी सभी परफॉर्मेंस से क्यों नफरत करते हैं अभिषेक बच्चन

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि वह अपनी सभी परफॉर्मेंस से क्यों नफरत करते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘मुझे मेरी सभी परफॉर्मेंस से नफरत है और उम्मीद है कि मैं उन्हें पसंद ना करने लगूं. मेरा मानना है कि जब आपको अपना काम पसंद आने लगता है तो आप आत्मसंतुष्ट महसूस करने लगते हैं. मैं अपने काम का रिव्यू करता हूं.’

‘मैं अपने काम कोई बड़ा फैन नहीं हूं’

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, ‘मुझे अपने काम में हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा मिलता है जिसमें मैं इम्प्रूव कर सकता हूं. मुझे लगता है कि ये सभी एक्टर्स के साथ होता है. हम हमेशा अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. इसलिए मैं अपने काम कोई बड़ा फैन नहीं हूं.’

ओटीटी से बनाई खास पहचान

बड़े पर्दे पर भले ही अभिषेक बच्चन ने तमाम हिट और सुपरहिट फिल्में देकर नाम कमाया, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी ओटीटी से मिली है। साल 2020 में आई अभिषेक की पहली ओटीटी फिल्म लूडो (Ludo) को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसी साल अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीथ भी रिलीज हुई। इसमें अभिषेक के अभिनय को सबसे ज्यादा सराहा गया। इसके बाद अभिषेक की किस्मत चमकी और उनको साल 2004 में फिल्म ‘धूम’ मिली. ये एक्टर की पहली हिट फिल्म थी. फिर अभिषेक ने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, जैसी हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी और खुद को सुपरस्टार का दर्जा दिलवायाआज अभिषेक ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि ओटीटी पर भी खुद को एक सफल एक्टर बना चुके हैं. लोगों को उनकी वेब सीरीज ब्रीथ बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी.

अभिषेक बच्चन वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें अभिषेक बच्चन पिछली बार फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे, जिसमें आर बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया था. वहीं, मूवी में सैयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में थे. इसमें अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Back to top button