x
बिजनेस

शेयर बाजार में तेजी,सेंसेक्स अंक 467 उछला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 385.00 अंक या 1.80 प्रतिशत चढ़कर 21,737.60 अंक पर पहुंच गया।बाजार बंद होते समय निफ्टी पर लगभग 1963 शेयर हरे और 1393 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स अंक 467.91 उछलकर 72,113.20 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई 153.95 अंक की मजबूती के साथ 21,851.40 अंक पर पहुंच गया है। कल यानी गुरुवार को बजट के दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी है। आपको बता दें कि गुरुवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि सेंसेक्स 2023, 2022, 2021 और 2019 में बजट पेश किए जाने के दिन सकारात्मक रुख के साथ ही बंद हुआ था। इससे पहले बजट के दिन सेंसेक्स में गिरावट एक फरवरी, 2020 को आई थी जब सूचकांक 987.96 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिर गया था। पिछले साल के बजट से इस बार के बजट के बीच सूचकांक में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 में बजट के दिन सूचकांक 158.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था।

अगर सेक्टरों में देखें तो ऑयल एंड गैस इंडेक्स 5 प्रतिशत, पावर इंडेक्स 3 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स एक फीसदी बढ़ा।सेंसेक्स कंपनियों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 7 फीसदी की तेजी आई। इसने आज बाजार की तेजी में सबसे अधिक योगदान दिया। इसके अलावाटाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, आईटीसी, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर टॉप लूजर रहे।

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर खुली। दिन के दौरान, इसने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.13 का उच्चतम स्तर और 83.15 का निचला स्तर देखा। इसके बाद अंततः डॉलर के मुकाबले 83.14 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 3 पैसे कम है।

Back to top button