x
ट्रेंडिंगभारत

Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किए गए प्रसाद की खासियत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या राममय हो चुकी है. सभी राम भक्तों में जश्न का माहौल है. भगवान राम कल 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजेंगे और भक्तों को अपने दिव्य दर्शन देंगे. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इन्हीं तैयारियों में से एक है प्रभु श्रीराम को भोग लगाने की तैयारी. भगवान राम को भोग लगाने के लिए अयोध्या में खास लड्डू बनाए जा रहे हैं जो प्रसाद के रूप में अयोध्या के हर घर में बटेंगे.

अतिथियों को मिलने वाले प्रसाद

इस वीडियो में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को मिलने वाले प्रसाद का बॉक्स दिखाई दे रहा है. इस बॉक्स पर राम मंदिर का फोटो है और जिसमें बड़े अक्षरों में प्रसादम लिखा हुआ है.इसके साथ ही इस प्रसाद के बॉक्स को खोलने पर के एक तरफ कंद मूल, सरजू नीर, कुंकुम और रुद्राष्टम लिखा है, इनके नीचे श्लोक भी लिखे हुए हैं. प्रसाद के बॉक्स को देखकर साफ पता चला रहा है कि इस बॉक्स में कई चीजें हो सकती हैं. क्योंकि बॉक्स में एक छोटी बोतल भी नजर आ रही है, जिससे साफ है कि इसमें सरयू का जल हो सकता है. इसके साथ ही एक छोटा बॉक्स भी जिसमें कुंकुम और लड्डू भी इस प्रसाद के बॉक्स में नजर आ रहे हैं.

वर्तमान में अस्थाई मंदिर में आने वाले भक्तों को इलायची दाना ही प्रसाद

प्रसाद में ‘इलायची दाना’ भी होगा, क्योंकि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में आने वाले भक्तों को इलायची दाना ही प्रसाद के रूप में दिया जाता रहा है. इन सबके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा) और राम दीया भी इस प्रसाद के पैकेट में पैक किया गया है.इन सबके अलावा इस प्रसाद में मेवे के लड्डू भी हैं।राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 हजार प्रसादम के डिब्बे तैयार करने का ऑर्डर दिया था.इसमें ‘इलायची दाना’ भी होगा. इसकी एक वजह ये भी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को इलायची दाना प्रसाद के रूप में दिया जाता है. इसलिए उसे भी प्रसाद में शामिल किया गया है.प्रसाद के डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगो के अलावा हनुमानगढ़ी का लोगो भी है और इस पर चौपाई लिखी है…राम नाम रति, राम गति, राम नाम बिस्वास, सुमिरत सुभ मंगल कुसल, दुहुँ दिसि तुलसीदास.

रामलला को लगाया जाएगा ये खास भोग

भगवान राम को प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम को चांदी की थाली और चांदी की कटोरी में भोग लगाया जाएगा. श्रद्धा की आंच और भक्ति के रसायन से तैयार यह खास प्रसाद लखनऊ से आया है. ये रामलला के लिए तैयार किया गया 56 भोग है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस प्रसाद भगवाम राम को भोग लगेगा. आस्था से भरे इस उपहार में रामलला के लिए विशेष मिष्ठान हैं. 56 भोग की इस थाली में सात्विक विधि से तैयार अलग-अलग तरह के मिष्ठान हैं.

56 भोग के अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

56 भोग के अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तिरुमला, तिरुपति, देवस्थानम ने एक लाख लड्डू भेजे हैं. ये लड्डू श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे जाएंगे. उज्जेन महाकाल मंदिर से भी 5 लाख लड्डू रामलला के लिए भेजे जा रहे हैं. इस सबसे ये साफ है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद जो प्रसाद राम भक्तों को बटेगा, वो बेहद खास होगा. 22 जनवरी सोमवार के दिन देशभर में एक बार फिर दिवाली मनेगी जब प्रभु राम के अलौकिक मंदिर का उद्घाटन होगा.साथ ही आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलला को 51 पान का खास भोग भी लगाया जाएगा. रामलला को भोग लगाने के लिए ये पान बनारस से मंगवाए गए हैं. इन 151 पान के अलावा 1000 अन्य पान भी राम भक्तों में बंटवाने के लिए मंगवाए गए हैं. हिंद धर्म में पूजा-पाठ के दौरान भगवान को पान का भोग लगाना महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा माना जाता है कि पान के पत्तों के बिना धार्मिक अनुष्ठान पूरे नहीं होते हैं.

Back to top button