x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड ने खोले दरवाजे,आतिफ असलम का 7 साल बाद कमबैक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आतिफ असलम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तमाम हिट गाने दिए हैं. उनकी आवाज के दीवाने लाखों हैं. सालों पहले पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी सिनेमा से बैन कर दिया गया था. बैन लगने के बाद हिंदी सिनेमा से आतिफ असलम गायब हो गए थे. अब आतिफ के फैंस के लिए खुशखबरी है. 7 सालों बाद वो कमबैक करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं किस फिल्म और गाने से वो एंट्री लेंगे.

आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को तमाम सुपरहिट म्यूजिक दिए

View this post on Instagram

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam)

आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को तमाम सुपरहिट म्यूजिक दिए हैं. भले ही कुछ सालों के लिए उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था. लेकिन, उनके गाने लोगों के जहन में आज भी बने हुए हैं. आतिफ असलम की फैन फॉलोइंग बड़ी लंबी चौड़ी है. अब हाल ही में उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. दरअसल, सिंगर एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. वो एक अपकमिंग फिल्म के लिए गाना गाने वाले हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली याचिका को खारिज कर दिया

पाकिस्तान कलाकारों के भारत में काम करने पर कुछ साल पहले बैन लगा दिया गया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद बॉलीवुड ने भी उनके लिए अपने सभी दरवाजे खोल दिए हैं. ऐसे में आतिफ असलम का इस लिस्ट में पहला नाम है जो सालों बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं. आतिफ 7 सालों के ब्रेक के बाद कमबैक कर रहे हैं. अमित कसारिया की फिल्म लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज के साथ आतिफ वापसी कर रहे हैं

आतिफ असलम का 7 साल बाद कमबैक

View this post on Instagram

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam)

भारत में प्रतिबंध पाकिस्तानी कलाकार के लिए अब हिंदी सिनेमा ने दरवाजे खोल दिए हैं. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. इसकी शुरूआत इसके बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर या सिंगर नजर नहीं आया. न ही उनका कोई लाइव शो भारत में हुआ. लेकिन अब कोर्ट के दखल के बाद प्रतिबंध वाली सारी याचिकाएं हटा दी गई हैं. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. आतिफ असलम 7-8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.

संगिनी ब्रदर्स ने की पुष्टि

रिपोर्ट्स की माने तो आतिफ असलम बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वह संगिनी बंधुओं हरेश और धर्मेश से अपनी फिल्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं. यह फिल्म संगिनी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में अध्ययन सुमन और मिस यूनिवर्स दिवा दिविता राय नजर आने वाले हैं.खबरों की मानें तो संगिनी ब्रदर्स ने पुष्टि की है कि वे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 साल बाद आतिफ की वापसी अद्भुत है. वह बहुत खुश हैं कि आतिफ असलम ने उनकी फिल्म LSO90 में अपना पहला गाना गाया.आपको बता दें कि फिल्म में आतिफ के अलावा उदित नारायण और अमित मिश्रा भी गाना गाने वाले हैं। इस फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार होने वाला है.

आतिफ ने ऐसे की थी करियर की शुरुआत

बैन लगने के बाद हिंदी सिनेमा से आतिफ असलम गायब हो गए थे. मगर, अब उन्होंने फिर से हिंदी सिनेमा में गाना गाने का फैसला लिया है. आतिफ ने साल 2002 में जल नाम के बैंड से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का वो लम्हे गाना लोगों ने खूब पसंद किया था. यही वो गाना था जिसने आतिफ असलम को पॉपुलैरिटी का स्वाद चखाया. इसके बाद उन्होंने तमाम हिट गाने गाए, जो अब भी लोगों ने अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ कर रखे हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई गाने गाए हैं, जैसे- तू जाने ना, पहली नजर में, तेरा होने लगा हूं, बदलापुर का गाना “जीना जीना’. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है का गाना ‘दिल दिया गल्लां’, जो लोगों ने खूब पसंद किया.

आतिफ के अलावा ये स्टार्स भी करेंगे कमबैक?

आतिफ असलम के अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें बैन का शिकार होना पड़ा. ये सितारे भी आतिफ की तरह भारत में काम कर चुके हैं. यही नही, ये हिंदी सिनेमा में आगे भी काम करना चाहते हैं. पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भी कुछ समय पहले हिंदी सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई थी. फवाद ने पाकिस्तान के कई शोज जैसे ‘दास्तान’, ‘जिंदगी गुलजार है’ में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. सोनम कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों संग फवाद ने स्क्रीन शेयर किया है.

आतिफ असलम की फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से बॉलीवुड में वापसी

फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के हीरो हैं अध्ययन सुमन। और, अध्ययन के साथ इस फिल्म से मिस यूनिवर्स दीवा रहीं दिविता राय अपना करियर शुरू कर रही हैं। बताते हैं कि फिल्म के निर्माताओं ने प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक-गीतकार आतिफ असलम को कई गायकों के नामों पर विचार करने के बाद चुना है। उनका मानना है कि फिल्म का संगीत सरहदों से परे होना ही चाहिए।गायक आतिफ असलम फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से करीब आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के परिदृश्य में आतिफ ने साल 2008 में ‘रेस’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ के गानों ‘पहली नजर में’ और ‘बाखुदा तुम्ही होट के तीन संस्करण रिकॉर्ड किए थे। ।अगले वर्ष 2009 में फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के लिए उन्होंने ‘तू जाने ना’ और ‘तेरा होने लगा हूं’ गाने गाए।

2024 का बेहतरीन अलबम होगा

फिल्म ‘बदलापुर’ का गाना ‘जीना जीना’ विभिन्न चार्टों में शीर्ष पर रहा और 2015 की सबसे बड़ी हिट में से एक था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का नामांकन भी मिला। साल 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘दिल दियां गल्ला’ ने भी दर्शकों का मन मोह लिया था। फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के निर्माता हरेश सांगानी और धर्मेश सांगानी कहते हैं, ‘हम बहुत खुश हैं कि आतिफ ने हमारी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ में अपनी वापसी का पहला गाना गाया है।’फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के निर्माताद्वय हरेश सांगानी और धर्मेश सांगानी बताते हैं कि आतिफ असलम के अलावा इस फिल्म में उदित नारायण, अमित मिश्रा और अमन त्रिखा जैसे कई अन्य शीर्ष गायकों ने भी गीत गाए हैं। फिल्म में गणपति बप्पा को समर्पित एक शानदार गीत भी है। दोनों कहते हैं, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी फिल्म का अलबम 2024 का बेहतरीन अलबम होगा।‘

Back to top button