Close
मनोरंजन

Filmfare Awards 2024 : 12वीं फेल को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्मका पुरस्कार

गुजरात – गुजरात में पहली बार आयोजित किये जा रहे फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत के सितारे रविवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी पहुंचे. गांधीनगर, गुजरात में एक भव्य कार्यक्रम में 69 वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई. विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया, जबकि रणबीर कपूर को एनिमल और आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड

लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आता है. एनिमल में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. तो वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.वहीं इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल छाई रही. इस कल्ट फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत गुजरात में

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत गुजरात के गांधी नगर में हुई. होस्ट करन जौहर ने अपने को-होस्ट मनीष पॉल के साथ ग्रैंड एंट्री की. वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई सेलेब्स ने इस इवेंट में परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. तृप्ति डिमरी ने भी आज फिल्मफेयर में अपना डांस डेब्यू करेंगी. 69th Filmfare Awards के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी. रणबीर कपूर की एनिमल 19 नॉमिनेशन के साथ नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे है. शाहरुख खान जिनके लिए 2023 उनके करियर के बेस्ट ईयर्स में से एक था. उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेहरी में दो नॉमिनेशन मिले. फिलहाल अब तक अनाउंस हो चुके अवॉर्ड्स के बारे में बात करें तो लिस्ट आपके सामने है.

बेस्ट डेब्यू फीमेल-मेल

फर्रे एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला तो वहीं ‘फराज’ के लिए आदित्य रावल मिने बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब जीता.

लाइफ टाइम अचीवमेंट

वहीं इस बार डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से नावाजा गया. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब एंटरटेन किया है.

इन सितारों ने की शिरकत

पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, सुनील ग्रोवर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर सहित अन्य हस्तियां शाम को यहां पहुंचीं. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी समारोह में मौजूद थे. फिल्मफेयर पुरस्कार एक वार्षिक समारोह है, जिसमें हिंदी भाषी फिल्मों में कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता को सम्मानित किया जाता है. दो दिवसीय पुरस्कार समारोह की शुरुआत शनिवार को महात्मा मंदिर सभागार एवं प्रदर्शनी केंद्र में हुई.

बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स
‘मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल
‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘अर्जन वैली’ के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
वहीं शिल्पा राव को बेस्ट ‘बेशर्म रंग’ के लिए बेस्ट प्लेबैक गायिका का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट संगीत एल्बम अवार्ड- (एनिमल) प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल
बेस्ट लिरिक्स अवार्ड- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा)
बेस्ट स्क्रीन प्ले- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ कहानी – अमित राय (ओएमजी 2 ) और ‘जोरम’ (देवाशीष मखीजा)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- (शेफाली शाह)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- देवाशीष मखीजा (जोरम)

Back to top button