Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

BB17 Winner: बिग बॉस 17 के विजेता बने मुनव्वर फारूकी, ट्रॉफी के साथ मिली बड़ी रकम

मुंबई – आखिरकार बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए. मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे. उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा देखने को मिला. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा और अब आखिरकार अब मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी

बिग बॉस 17 का फिनाले खत्म हो गया है और शो को अपना विनर मिल गया है. मुनव्वर फारुकी विनर बन गए हैं. मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली. इसके साथ उन्हें हुंडई की नई क्रेटा कार भी मिलेगी.मुनव्वर फारुकी के लिए ये खुशी और भी बड़ी इसीलिए है क्योंकि फिनाले वाले दिन यानी 28 जनवरी को उनका बर्थडे भी था. वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे.

बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसे लेकर काफी लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा. इससे पहले अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक-मस्ती में ही कही थी.

दिखी मुनव्वर और अभिषेक की दोस्ती

शो में अभिषेक और मुनव्वर के बीच में अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. जब शो में मुनव्वर का ब्रेकडाउन हुआ था तो अभिषेक ने ही उन्हें संभाला था. अभिषेक उनके सपोर्ट में खड़े रहे और समझाते रहे. शो के आखिर पड़ाव तक मुनव्वर और अभिषेक की दोस्ती गहरी होती गई.

विनिंग पार्टी में इस कंटेस्टेंट को नहीं बुलाएंगे मुनव्वर

वहीं मुनव्वर फारुकी से जब पूछा गया कि विनर बनने पर अपनी विनिंग पार्टी में वे किसे इनवाइट नहीं करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अगर वो शो जीतते हैं तो आयशा खान को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे. लेकिन जब अंकिता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शो जीतने पर अगर वे पार्टी करती हैं तो विक्की को नहीं बुलाएंगी, लेकिन उनके बिना वे पार्टी कर भी नहीं सकतीं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी. गौरतलब है कि अंकिता बिग बॉस 17 की चौथी फाइनलिस्ट रहीं.

कब शुरू हुआ था बिग बॉस 17?

बिग बॉस 17 के बारे में बात करें तो बता दें कि शो का प्रीमियर 15 अक्टूबर को हुआ था. शो की थीम इस बार दिल-दिमाग और दम पर बेस्ड थी. बिग बॉस ने तीन अलग-अलग मकान बनाए थे, जिनके नाम दिल-दिमाग और दम रखे थे. घरवालों को तीनों कमरों में बांट दिया था. घर को शुरुआती कई हफ्तों तक दिमाग के घरवालों ने चलाया था. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना बेस्ट दिया. इस बार शो में गेम से ज्यादा कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ पर फोकस रहा.

Back to top button