Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आखिर क्या है रजनीकांत और विजय थलपति के बीच विवाद?,थलाइवर ने कही ये बात

मुंबई – सेलेब्स के फैंस के बीच विवाद होना एक आम बात होती जा रही है. फैंस अपने-अपने पसंदीदा स्टार को सुपरस्टार बताते हैं. साउथ में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है. बीते साल जुलाई में फिल्म जेलर के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत ने एक स्पीच दी थी. इसके बाद से रजनीकांत और थलापति विजय के फैंस आमने-सामने आ गए थे. अपनी स्पीच में रजनीकांत एक कौवे की कहानी सुनाई थी, जो अन्य पक्षियों को गिराने की कोशिश करता है. लेकिन कभी भी उनसे ऊपर उड़ने वाले बाजों की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाता है.रजनीकांत की इस स्पीच के बाद लोगों को रजनीकांत ने थलापति विजय के बारे में बात की है. इसके बाद दोनों स्टार्स के फैंस के बीच तकरार देखने को मिली थी. अब थलाइवर ने इस पर विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और निराशा व्यक्त करते हुए सफाई दी है. रजनीकांत ने यह सफाई अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान दी.

रजनीकांत और विजय थलपति के बीच विवाद

गैंग वॉर तो आपने सुना ही होगा. बिल्कुल ऐसा ही होता है फैन वॉर. आजकल सोशल मीडिया पर आप अक्सर दो सुपरस्टार के फैंस को भिड़ता देखते होंगे. लेकिन कई बार ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि दो एक्टर के बीच में भी तकरार देखने को मिलती है. जैसी साउथ के दो सुपरस्टार रजनीकांत और विजय थलपति को लेकर इन दिनों खबरें आ रही रही थीं. अब ‘लाल सलाम’ फिल्म के एक कार्यक्रम में रजनीकांत ने विजय थपलति को लेकर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही चील-कौवे वाली स्टोरी पर भी रिएक्ट किया है.

चील और कौवे की कहानी सुनी है? जिसका सार पिछले साल जुलाई में ‘जेलर’ के एक कार्यक्रम में सुपरस्टार रजनीकांत ने सुनाया था. उन्होंने कहा था कि कौवे दूसरे पक्षियों को गिराने के बारे में सोचते हैं लेकिन वह बहुत ऊपर उडऩे वाले बाजों की ऊंचाई तक पहुंचने के बारे में कभी नहीं सोचता है. अब इस कहानी के बाद विवाद शुरू हो गया. विजय थलपति के फैंस को लगा कि थलाइवा ने ये निशाना तमिल स्टार विजय पर मारा है. खूब विवाद हुआ. पिछले साल से अब तक रजनीकांत और विजय के फैंस कई बार भिड़ भी गए. एक की तो जान भी चली गई थी.अब पूरे विवाद और विजय थलपति संग अपने रिश्ते पर रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है.

विवाद पर थलाइवर ने कही ये बात

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के ऑडियो लॉन्च में शुक्रवार को एक्टर ने चुप्पी तोड़ी.रजनीकांत ने कहा, ”कौए और चील की कहानी की अलग-अलग तरह से व्याख्या की गई. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह कहकर अफवाह फैला दी कि यह विजय के खिलाफ है. यह बहुत निराशाजनक है. विजय मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ.” रजनीकांत ने विजय के घर पर अपनी पुरानी फिल्मों में से एक की शूटिंग को याद किया. उन्होंने साफ किया कि चील-कौवे वाली स्टोरी को गलत तरह से जोड़कर देखा गया. न तो ये विजय के लिए थी न ही किसी ओर के लिए. वह सिर्फ पॉजिटिव सेंस में ही उन्होंने सुनाई थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विजय उनकी आंखों के सामने बड़े हुए हैं. इसमें कोई कॉम्पीटिशन जैसी बात नहीं है

13 साल का था थलापति विजयः रजनीकांत

रजनीकांत ने आगे कहा, “धर्मथिन थलाइवन की शूटिंग के दौरान, वह सिर्फ 13 साल का था, और ऊपर से मुझे देखता था. शूटिंग के बाद एसए चन्द्रशेखर ने विजय को मुझसे मिलवाया और कहा कि उसे एक्टिंग में इंटरेस्ट है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विजय से कहूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. मैंने उसे अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी.”

चील-कौवे की कहानी पर रजनीकांत ने दी सफाई

शुक्रवार को चेन्नई में अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने विजय थलपति को लेकर साफ साफ बात की. ‘लाल सलाम’ के ऑडियो लॉन्ज में जब एक्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कौए-चील की कहानी का लोगों ने अलग अलग मतलब निकाला. सोशल मीडिया पर तो लोगों ने ये अफवाह फैला दी कि ये विजय के लिए कही गई बात है. ये बहुत ही निराशाजनक बात है. विजय मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ है. बच्चा जैसा है.’

विजय थलपति और रजनीकांत का रिश्ता

विजय संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए रजनीकांत ने एक पुराने किस्से को भी याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे वह एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए उनके घर पर गए थे. तब वह सिर्फ 13 साल के थे. तब विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर ने ही उनसे मिलवाया था. उन्होंने कहा था कि वह विजय को समझाए कि पहले वह पढ़ाई पर ध्यान दे और फिर एक्टिंग पर. क्योंकि विजय को बचपन से ही एक्टिंग में बहुत मन लगता था.

विजय की राजनीति में आने पर रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा, ‘विजय टॉप पर हैं क्योंकि उनमें अनुशासन, मेहनत और टेलेंट हैं.’ विजय के राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि उनका उनसे कोई कॉम्पीटिशन नहीं है. गलत तरह से तुलना न करें. मालूम हो, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ नई फिल्म आ रही है जो कि 9 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही है. जिसे उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने ही डायरेक्ट किया है.

रजनीकांत और विजय के फैंस का ‘वॉर’

साल 2020 में तो रजनीकांत और विजय के फैंस की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि एक शख्स की मौत हो गई थी. दरअसल दोनों फैंस के बीच ये लड़ाई हुई थी कि कोरोना के दौरान किसके फेवरेट एक्टर ने ज्यादा पैसे डोनेट किए थे. रजनीकांत ने या थलपति ने? टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों के फैंस के बीच शराब के नशे में लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि एक ने दूसरे को धक्का दे दिया और गिरने की वजह से सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. आज भी दोनों सुपरस्टार्स के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई देखने को मिलती है.

Back to top button