नई दिल्ली – तकरीबन 14 महीने बाद विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने अलीबाग स्थित हॉलिडे हाउस को दिखाते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली वीडियो में दिखा रहे हैं कि अलीबाग स्थित हॉलिडे घर में क्या-क्या है, साथ ही इस होम की खासियत क्या है?
विराट और अनुष्का का घर काफी हवादार
विराट और अनुष्का का घर काफी हवादार है.इसके अलावा बालकनी में सिटिंग एरिया भी बनाया गया है और पास में खूब सारे पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं. डाइनिंग एरिया भी काफी वेंटिलेटेड है। यहां कांच के दरवाजे हैं जो गार्डन एरिया की ओर खुलते हैं.अंदर से घर को बिल्कुल मॉर्डन टच दिया गया है.घर के अंदर और बाहर दोनों ओर खूब हरियाली है।अनुष्का और विराट का अलीबाग स्थित बंगला काफी खूबसूरत है.विराट ने अपने बंगले की थीम को सफेद रखा है। घर का लिविंग और सिटिंग एरिया काफी खूबसूरत है.हाई सीलिंग इस खूबसूरत घर को और शानदार बना रहा है. सभी कोनों से घर से धूप आने की भी व्यवस्था है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल
दरअसल, विराट कोहली का अलीबाग बंगला पहले भी खबरों में रह चुका है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इस आलीशान घर के लिविंग रूम में टीवी नहीं है. हालांकि, यह घर पिछले दिनों ही बनकर तैयार हुआ है. पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फैमली संग अलीबाग स्थित अपने हॉलिडे होम में आते रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि काम जीवन का एक हिस्सा है जिसे हर किसी को करना पड़ता है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.