x
मनोरंजन

मशहूर अभिनेत्री ने मुंडवा लिया अपना सिर -जाने क्यों


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पर्दे पर किरदार निभाने के लिए एक्टर्स के सिर मुंडवाने की खबर तो आपने सुनी होगी, लेकिन तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस ने धर्म के लिए सिर मुंडवा लिया है।जी हां आप सही सुन रहे है। लंबे घने बालों वाली सुरेखा की बिना बाल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।सोशल मीडिया पर कुछ लोग सुरेखा के इस लुक पर ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, इसके पीछे के कारण को जानकर अब सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Surekhavani (@artist_surekhavani)

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत बाला सुरेखा वाणी

ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत बाला सुरेखा वाणी है। पर्दे पर तो कई दफा आपने किसी किरदार की वजह से अभिनेताओं या फिर अभिनेत्रियों को सिर मुंडवाते देखा ही होगा। लेकिन सुरेखा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने किसी किरदार नहीं बल्कि धर्म के लिए अपने बाल मुंडवाए हैं।

सुरेखा ने दान किए हैं बाल

दरअसल, सुरेखा बीते दिनों तिरुमाला गई थीं और उन्होंने वहां अपने बाल दान किए हैं। वहां तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल मुंडवाने की पुरानी प्रथा है।मान्यता है कि मंदिर में जो भी अपने बाल जैसे अमूल्य वस्तु भगवान को अर्पित करता है, उस पर बालाजी की कृपा बरसती है।ऐसा माना जाता है कि जो श्रद्धालु तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल दान करते हैं, उससे 10 गुना ज्यादा धन भगवान आपको देते हैं। 42 साल की सुरेखा ने भी यही किया है।

थलापति विजय के साथ मास्टर और मेर्सल जैसी शानदार फिल्मों में नजर आई

सुरेखा कई सारी साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री 29 अप्रैल साल 1981 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पैदा हुई थीं। वे थलापति विजय के साथ मास्टर और मेर्सल जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।बाल मुंडवाने के बाद अभिनेत्री की पहले वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हर कोई ये जानने को बेताब है कि इतनी खूबसूरत अभिनेत्री ने आखिर अपने बाल क्यों मुंडवा लिये। सुरेखा ने जब बाल मुंडवाए तो कई लोगों ने उन्हें उनके बाल्ड लुक के लिए ट्रोल किया। हालांकि जब लोगों ने इसके पीछे की वजह जानी तो उनकी खूब तारीफ भी करने लगे।

Back to top button