x
खेल

सचिन, कोहली, जडेजा सहित दिग्गज प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अयोध्या पहुंच गए हैं. सचिन और जडेजा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. सचिन और जडेजा के साथ-साथ विराट कोहली को भी आमंत्रित किया गया है. जडेजा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई है. इसमें वे हल्के पीले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर कार्यक्रम के लिए आए हैं.

अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ी

अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ी एक दिन पहले ही अयोध्या पहुँच गए थे। उनके भी फोटो और वीडियो सामने आये थे.हालांकि महेंद्र सिंह धोनी को इस समारोह में नहीं देखा गया.अभी तक उनकी कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया है। बैडमिंटन जगत से सेना नेहवाल को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देखा गया.

खेल जगत से इन खिलाड़ियों को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमानों में खेल जगत के भी कई दिग्गजों को न्योता भेजा गया है.इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी सहित अन्य लोग शामिल है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले और मिताली राज का नाम भी शामिल है.बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूदा टीम के और कौन खिलाड़ी इसमें पहुंचेंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है लेकिन विराट कोहली का आना तय हो चुका है.

जडेजा को निमंत्रण दिया गया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जडेजा को निमंत्रण दिया गया था. वे टीम इंडिया के साथ हैदराबाद में थे. लेकिन कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली भी अयोध्या आए हैं. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.सचिन की बात करें तो वे सोमवार सुबह मुंबई से अयोध्या के लिए निकले थे. लेकिन अब मंदिर पहुंच गए हैं. वे मंदिर परिसर में दिखाई दिए. सचिन से पहले अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद पहुंच चुके थे. कुंबले ने राम मंदिर के साथ फोटो भी शेयर की है.

Back to top button