x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

5 साल से शाहिद कपूर को’कबीर सिंह’ के बाद नहीं मिल रहा दमदार किरदार,एक्टर का छलका दर्द


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शाहिद कपूर को बॉलीवुड में आए हुए 21 साल हो चुके हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी. इसके साथ ही शाहिद के करियर की गाड़ी चल पड़ी थी. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. हालांकि शाहिद को असली पहचान फिल्म ‘कबीर सिंह’ से मिली थी. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद का किरदार देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. हालांकि इस फिल्म के बाद शाहिद की अभी तक कोई अच्छी फिल्म नहीं आई जो दर्शकों को दिलों में बस गई हो. अब 5 साल से एक अच्छी भूमिका के इंतजार में में बैठे शाहिद कपूर का कहना है कि उन्हें अब ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है, जिसे वह उत्साहित हो सके.

कबीर सिंह’ के बाद नहीं मिल रहा दमदार किरदार

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर अपनी फीलिंग शेयर किया. मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ का किरदार और पूरी जर्नी उनके लिए अनोखी और चौंकाने वाली थी. मगर अफसोस, उस प्रोजेक्ट के बाद, अभी तक उन्हें ऐसी तगड़ी वाली भूमिका नहीं मिली जिससे उत्साह जगे. शानदार प्रदर्शन और नई स्क्रिप्ट तलाश की चुनौती के बाद उन्हें हल्की भूमिकाएं याद आ रही हैं लेकिन वे इस चीज में भी खुश हैं

नई क्रिएटिव जर्नी शुरू की

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में एक नई क्रिएटिव जर्नी शुरू करने के की फीलिंग महसूस किया. जिसका लक्ष्य पारंपरिक से हटकर एक लव स्टोरी बताना था. दर्शक को ये कैसे करेंगे, इस बारे में अनिश्चितताओं के बावजूद, उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार किया और इसे प्रेम कहानियों के क्षेत्र में कुछ नया और कुछ अलग करने की क्रिएटिव प्रोसेस के हिस्से के रूप में देखा.

शाहिद ने बताया क्यों भरी ‘कबीर सिंह’ के लिए हामी

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ‘कबीर सिंह’ के लिए हामी भर दी थी, क्योंकि स्क्रिप्ट प्रेम कहानियों पर एक नया दृष्टिकोण लाने की कोशिश कर रही थी. शाहिद कपूर ने कहा, ”जब मैंने ‘कबीर सिंह’ की तो किरदार मेरे लिए नया था, पूरी यात्रा, जिस तरह से पूरा रिश्ता था, वह चौंकाने वाला था, लेकिन नया था. उसके बाद, मैंने इतना रोमांचक कुछ भी नहीं सुना. फिर यह फिल्म आई और मैंने कहा, ‘यही है. हमें एक ऐसी प्रेम कहानी बतानी है, जो पहले नहीं बताई गई है.”

अच्छीस्क्रिप्ट मिलना है चैलेंज

शाहिद ने खुलासा किया कि ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढना बहुत मुश्किल है जिसमें ऑडियंस को कुछ नया मिले. लगातार फिल्म करने के सजेशन मिलने के बाद भी उन्होंने लव स्टोरी के जॉनर में कुछ नया ढूंढने की कोशिश की. उन्होंने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए एक्साइटमेंट एक्सप्रेस किया और इसे एक ऐसी प्रेम कहानी पेश करने के अवसर के रूप में देखा, जिस पर पहले कभी काम नहीं किया गया.

कबीर सिंह के बाद नहीं मिला एक्साइटमेंट रोल

शाहिद ने कबीर सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि उस रोल की पूरी जर्नी उनके लिए काफी शॉकिंग थी. हालांकि उस प्रोजेक्ट के बाद उन्हें कुछ ऐसा नहीं मिला जो एक्साइटमेंट जगा दे. उसके बाद उन्हें तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया मिली जिसमें स्पार्क दिखा. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया’ की बात करें तो इसे अमित जोशी और आराधना शॉ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहिद और कृति के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पहली बार किसी फिल्म में शाहिद और कृति की जोड़ी देखने का मौका फैंस को मिलेगा.

फिल्म का ट्रेलर हो चुका रिलीज

शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. शाहिद कपूर 2013 की हॉलीवुड फिल्म ‘हर’ में जोकिन फीनिक्स के थियोडोर से एक कदम आगे निकल गए हैं. जोकिन को स्कारलेट जोहानसन द्वारा आवाज दी गई कृत्रिम रूप से बुद्धिमान आभासी सहायक सामंथा से प्यार हो गया. वहीं, शाहिद को एक रोबोट (कृति सेनन द्वारा अभिनीत) से प्यार हो जाता है, लेकिन मुश्किल बात यह है कि उसके साथ सोने के बाद भी उसे इस बात का एहसास नहीं होता कि वह हाड़-मांस की नहीं है.

9 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

शाहिद कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) में ‘रोबोट’ कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. एक ‘असंभव प्रेम कहानी’ के रूप में पेश की जा रही यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे.

Back to top button