x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘मैं अटल हूं’ रिव्यू:कैसी है पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ,जानें ऑडियंस का रिव्यू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती हैं. वह अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. पंकज त्रिपाठी की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म मैं अटल हूं का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. आज सिनेमाघरों में मैं अटल हूं रिलीज हो गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. उसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं अब देखना होगा ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है.मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी के साथ राजा सेवक, पीयूष मिश्रा और पायल नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. पंकज त्रिपाठी ने खुद को एकदम अटल बिहारी वाजपेयी के किरदा में ढाल लिया है.

‘मैं अटल हूं’ की कहानी

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

यह फिल्म अटल बिहारी बाजपेयी (पंकज त्रिपाठी) के बचपन, जब वह मां-बाप के प्यारे अटला हुआ करते थे, से शुरू होकर, उनके कॉलेज जीवन, आरएसएस से जुड़ाव, राजनीति में प्रवेश और उत्थान, विदेश मंत्रित्व काल और फिर प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान, जैसे पोखरण टेस्ट, लाहौर बस यात्रा, कारगिल विजय जैसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को दिखाती है। इसके अलावा, नेहरू जी के निधन, इंदिरा गांधी का प्रधानमंत्री बनना, इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौर को भी दर्शाती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी की कमियां गिनाने से भी परहेज नहीं करती। इन वजहों से फिल्म कई बार डॉक्यूमेंट्री वाला अहसास भी देती है। खासकर फर्स्ट हाफ में यूं लगता है कि बस इतिहास के पन्ने पलटे जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अटल और उनके पिता कृष्ण बिहारी (पीयूष मिश्रा) का दोस्ताना रिश्ता, अटल और राजकुमारी (एकता कौल) के साथ प्यार भरा रिश्ता दिल को छूता है।

देखिए ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर:

‘मैं अटल हूं’ का रिव्यू:

सेकंड हाफ में कहानी की धार तब आती होती है, जहां कवि अटल बिहारी बतौर राजनेता अपने चरम पर पहुंचते हैं। मंच पर उनके भाषण फिल्म में भी रोंगटे खड़े करते हैं। इमरजेंसी के दौरान जेल से छूटने के बाद भरी बारिश में अटल के भाषण देने वाला सीन देखते ही बनता है। इसका श्रेय दमदार डायलॉग राइटिंग और पंकज त्रिपाठी की लाजवाब एक्टिंग को है। यह फिल्म पूरी तरह से पंकज त्रिपाठी के कंधों पर है, और इस भूमिका में वह अपने नाम (पंकज यानी कमल) की भांति खूब महके हैं। फिल्म के पहले सीन में उन्हें अटल के रूप में देखकर थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन फिल्म बढ़ने के साथ-साथ वह अटल बिहारी का अक्स ही हो जाते हैं। उनके अलावा, पीयूष मिश्रा और एकता कौल ने भी सधी हुई अदाकारी की है। लॉरेंस डी कुन्हा की सिनेमटोग्राफी फिल्म काे विजुअली समृद्ध बनाती है। संगीत कहानी के अनुरूप है।

फिल्म में दिखती है अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लोग ‘मैं अटल हूं’ पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि ‘मैं अटल हूं’ में अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति की झलक दिखाई देती है। यूजर ने कहा, “श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लीडरशिप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं अटल हूं बहुत इंस्पायरिंग स्टोरी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।”

पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस है लाजवाब

फिल्म में लोगों ने पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस को खूब सराहा है। एक यूजर ने कहा, “पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय खजाना हैं। मैं अटल हूं में उनकी परफॉर्मेंस कभी भुलाई नहीं जा सकती है।” एक ने कहा, “इसे कहते हैं सिनेमा। मैं अटल हूं उम्मीदों पर खरा उतरता है। अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना आंखों को सुकून देने वाला है।” सोशल मीडिया पर लोग पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को पसंद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल होता है।

अगले हफ्ते फाइटर से होगी टक्कर

अगले हफ्ते ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज होते ही मैं अटल हूं के कलेक्शन पर असर पड़ना शुरू हो जाएगा क्योंकि फाइटर का बहुत ज्यादा बज है. इस फिल्म से पहली बार एरियल एक्शन फैंस को देखने को मिलने वाला है. जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की हुई तारीफ

पंकज त्रिपाठी ने सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को बहुत खूबसूरती के साथ उतारा है. हर तरह उनकी अदाकारी को सराहा जा रहा है. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष और उनके राजनीतिक सफर को बारीकी से दिखाया गया है. इतना ही नहीं, ‘मैं अटल हूं’ महात्मा गांधी की हत्या, इमरजेंसी का दौर, पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट और कारगिल युद्ध जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र करती है.

प्रोस्थेटिक मेकअप का लिया सहारा

‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग से पहले पंकज त्रिपाठी को हर दिन मेकअप रूम में दो घंटे बिताने पड़ते थे. अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में ढलने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए उनका लुक तैयार किया जाता था. पंकज त्रिपाठी ने प्रोस्थेटिक मेकअप के साथ 46 डिग्री सेल्सियस तापमान में 12-12 घंटे लगातार शूटिंग की थी, जो उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है.

रवि जाधव ने किया फिल्म का निर्देशन

‘मैं अटल हूं’ की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है. वहीं, इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है. इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, राजेश दुबे, हर्षद कुमार और मधू सिंह जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. मालूम हो कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी ने कभी किसी बायोपिक में काम नहीं किया था. मैं अटल हूं उनकी पहली पहली बायोपिक फिल्म है.

ओपनिंग डे पर महज 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन

sacnilk की रिपोर्ट’मैं अटल हूं’ ने ओपनिंग डे पर महज 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यकीनन यह बेहद निराशाजनक है। थ‍िएटर में ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी भी 10% परसेंट से कम रही है। हालांकि, पंकज त्र‍िपाठी के एक्‍ट‍िंग की बड़ी तारीफ हो रही है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्‍म चारों खाने चित हो गई है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण भी सिनेमाघर पहुंचने वाले दर्शकों की संख्‍या में भारी कमी आई है। रवि जाधव की इस फिल्‍म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि वीकेंड में फिल्‍म की कमाई रफ्तार नहीं पकड़ती है तो यह सीधे-सीधे फ्लॉप कही जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनेता रहे हैं, जो सबके प्रिय रहे हैं। अपनी राजनीतिक विचारधारा के प्रति अगाध समर्पण के बावजूद उनके नैतिक मूल्य, उनकी संवेदनशीलता, ओजस्वी व्यक्तित्व से ना सिर्फ अपने प्रशंसकों को, बल्कि विरोधियों को भी अपना मुरीद बना देते थे। अपने प्रिय राजनेता की फिल्म की स्क्रीनिंग महाराष्ट्र के कई नेता अलग से भी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता निरंजन वसंत दावखरे ने शुक्रवार की दोपहर उपनगर ठाणे के मूवीमैक्स थियेटर में लोगो के लिए मुफ्त में स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। पूरे देश में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Back to top button