Close
लाइफस्टाइल

बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज के रस में मिलाए ये चीजे

नई दिल्ली – भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी लाइफस्टाइल और खानपान ही बदल गई है. ज्यादा काम का प्रेशर और स्ट्रेस की वजह से बालों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक समस्या बालों का झड़ना (Hair Fall) है. आज ज्यादातर लोग इस समस्या से परेशान हैं. कई लोग हेयल फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू, तेल और कई हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स नुकसानदायक भी हो सकते हैं. ऐसे में प्याज का रस ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्याज के रस (Onion Juice For Hair Fall) में सल्फर पाया जाता है, जो हेयर फॉल रोकने और बालों की ग्रोथ में मदद कर सकता है. ऐसे में घने और लंबे बाल पाने के लिए प्याज के रस में तीन चीजें मिलाकर लगाने से हेयरफॉल रूक जाता है और बाल खूबसूरत बनते हैं.

हेयरफॉल रोकने के लिए तेल

1 कप नारियल तेल, 1 प्याज , 10 12 करी पत्ता, एक टेबलस्पून काला तिल और एक टेबलस्पून मेथी के बीज

बनाने की विधि

सबसे पहले 1 बाउल में एक कप नारियल तेल निकाल लीजिए. अब आप गैस ऑन करके इसे धीमी आंच पर पकाइए. अब इसमें प्याज को काटकर सुनहरा होने तक भून लीजिए. फिर इसमें करी पत्ती एड करिए. इसके बाद 1 टेबलस्पून काला तिल और मेथी के बीज मिक्स करिए. अब इन सभी सामग्रियों को 5 मिनट के लिए लो फ्लेम पर भूनिए. अब गैस बंद कर दीजिए और तेल को ठंडा होने के लिए रख दीजिए. अब आप इसे किसी बॉटल में स्टोर कर लीजिए फिर हफ्ते में 3 दिन जड़ों में अच्छे से लगाइए, इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी.

मेथी और प्याज के फायदे

मेथी और प्याज का रस, दोनों मिल कर बालों की ग्रोथ बढ़ाने और इन्हें अंदर से मजबूत बनाने में मदद करते हैं.दरअसल, मेथी जहां मल्टीन्यूट्रिएंट्स से भरपूर है वहीं, प्याज का रस बालों की जड़ों को एक्टिवेट करने में मददगार है। इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है। तो, मेथी पीस लें और प्याज के रस में इस मिला कर अपने स्कैल्प पर लगाएं.

करी पत्ता और प्याज का रस

करी पत्ता और प्याज का रस, बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है.ये दोनों एक्टिवेटर की तरह काम करने के साथ, बालों को पोषण देते हैं जिससे बाल अंदर से मजबूत और हेल्दी रहते हैं.साथ ही ये दोनों मिल कर बालों को काला करने में भी मदद करते हैं। तो, करी पत्ता पीस लें और फिर इसमें प्याज का रस मिला लें.अब इसे अपने बालों में लगाएं। 40 मिनट छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैंपू कर लें.

नारियल तेल

हेयरफॉल की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो प्याज के रस में नारियल तेल मिलाकर लगाएं. 2 चम्मच नारियल तेल में 3 चम्मच प्याज का रस मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं. कुछ देर हाथों से मसाज करें और करीब 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. बेहतर रिजल्ट पाना है तो हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें.

Back to top button