x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bhakshak Teaser : बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहीं भूमि पेडनेकर ,रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी आईं लेकर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भूमि पेडनेकर बीते लंबे समय से अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह आगामी क्राइम ड्रामा सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। भूमि के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सच्ची घटनाओं से इंस्पायर, नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम ड्रामा ‘भक्षक’ का प्रीमियर 9 फरवरी को होगा. उससे पहले भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. टीजर काफी दमदार है और इसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर ने एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है.

बेहद दमदार है भूमिल की ‘भक्षक’ का टीजर

‘भक्षक’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. टीजर की शुरुआत में एक रेड कलर की गाड़ी फ्लाईओवर पर से गुजरते हुए दिखती है जिसमें भूमि पेडनेकर होती हैं. इसके बाद एक शेल्टर होम का दरवाजा खुलता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुनव्वरपुर के एक चाइल्ड शेल्टर होम से बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की खबर है. इसके बाद एंकर बनी भूमि पेडनेकर कहती नजर आती हैं कि ऐसा क्या है उस बालिका गृह में जिसे बंसी साहू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भूमि एक लड़की को पकड़े हुए कहती दिखती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम समझ रही हो. ओवरऑल टीजर काफी रौंगटे खड़े कर देने वाला है.

रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी आईं लेकर

टीजर से ये हिंट मिल गया है कि भूमि फिल्म में शेल्टर होम की आड़ में बच्चियों के साथ होने वाले जघन्य अपराध को सामने लाने की जुगत में लगी हुई हैं. टीजर में भूमि काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं. भूमि ने फिल्म में वैशाली सिंह का रोल प्ले किया है. टीजर को मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज किया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, “इस अनटोल्ड सिटी की मिस्ट्री को कौन सुलझाएगा?”

‘भक्षक’की स्टार कास्ट

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

बता दें कि यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को पुलकित द्वारा निर्देशित और गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 फरवरी को स्ट्रीम होगी.

भक्षक’ को लेकर प्रोड्यूसर गौरव वर्मा ने क्या कहा?

वहीं फिल्म के बारे में, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के निर्माता गौरव वर्मा ने कहा, “हम ऐसी कहानी कहने में विश्वास करते हैं जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि ज्ञानवर्धक भी हैय यह फिल्म उन नेरेटिव्स के लिए हमारी कमिटमेंट का प्रमाण है जो विचार को प्रेरित करते हैं और सामाजिक प्रतिबिंबों को प्रेरित करते हैं. हम दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस प्रभावशाली कहानी को शेयर करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं.”

भक्षक फिल्म की कहानी

भूमि पेडनेकर स्टारर भक्षक फिल्म की कहानी एक ऐसी जर्नलिस्ट की कहानी है जो दुनिया के सामने जघन्य अपराध, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की ग्राउंड रिएलिटी दुनिया के सामने लाती है. भक्षक फिल्म के टीजर को देख यह समझ आता है कि जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहीं भूमि पेडनेकर को एक टिप मिलती है कि एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ गलत हो रहा है. जिसका सच पता लगाने के लिए भूमि निकल पड़ती हैं. भक्षक टीजर (Bhakshak Teaser) के आखिरी में भूमि एक बच्ची से कहती दिखती हैं- बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो? भक्षक के पहले वीडियो लुक में भूमि का किरदार और कहानी दोनों ही दिलचस्प लग रही हैं.

कब रिलीज होगी भूमि पेडनेकर की भक्षक?

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी फिल्म भक्षक (Bhakshak Movie) के प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी पुलकित ने उठाई है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भक्षक 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2023 में लेडी किलर और थैंक्यू फॉर कमिंग में दिखाई दी थीं.

बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहीं भूमि

‘भक्षक’ के टीजर के अंत में भूमि एक लड़की से कहती नजर आती हैं, ‘बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो?” एक बयान में, निर्देशक पुलकित ने इन विचारों को दोहराते हुए कहा, ‘हमारा उद्देश्य समाज की कठोर वास्तविकताओं पर प्रकाश डालना और सार्थक बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस महत्वपूर्ण वार्ता में और अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहा हूं।’

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का एक और धमाका

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, शाहरुख खान के स्वामित्व वाला प्रोडक्शन हाउस, सुपरस्टार की आखिरी दो वैश्विक ब्लॉकबस्टर, एटली की क्राइम थ्रिलर ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का निर्माण कर चुका है। ‘भक्षक’ कुछ सालों में बैनर की पहली डिजिटल रिलीज है। इसका आखिरी डिजिटल आउटपुट साल 2022 की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ थी, जो मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ सह-निर्मित थी, और नेटफ्लिक्स इंडिया पर भी रिलीज हुई थी।

Back to top button