मुंबई – ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर देखने को बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर के लिए बेताब हैं. इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका का फिल्म का ट्रेलर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. ये फिल्म भारत की अबतक की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म है. ‘फाइटर’ के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गए थे और फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब आखिरकार ऑडियंस का इंतजार खत्म हुआ. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.
जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं. मेकर्स ने फाइटर के ट्रेलर रिलीज अनाउंस कर दी है. ऋतिक-दीपिका की इस फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज हो रहा है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की ट्रेलर डेट को शेयर किया है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है इसके साथ कैप्शन में लिखा है – ’15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर दोपहर 12 बजे रिलीज हो रहा है’.‘फाइटर’ का ट्रेलर इनोक्स-पीवीआर में रिलीज होने जा रहा है और इसके टिकट भी उपलब्ध हैं. फिल्म के निर्देशक ने पीवीआर सिनेमाज के पोस्ट को ‘रॉजर दैट’ लिखकर रीट्वीट किया है.
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. काफी समय से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर ये फिल्म भारतीय वायुसेना अधिकारियों की देश के प्रति अदम्य भावना को सलाम करती है. ‘फाइटर’ को भारत में वायु सेना अड्डों पर शूट किया गया है.
देशभक्ति से भरपूर है फिल्म
हाल ही में फिल्म का गाना ‘हीर आसमानी’ रिलीज हुआ था. इस गाने में एयरफोर्स पायलट बनी फिल्म की स्टारकास्ट का जज्बा साफ नजर आ रहा था. ये गाना किसी के भी रग-रग में जोश भर सकता है. देशभक्ति और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के जज्बे से भरी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर सहित कई एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ऋतिक-दीपिका की केमेस्ट्री करेंगी कमाल !
फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ ही अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख जैसे एक्टर्स की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। यह पैट्रियॉटिक थीम पर बनी फिल्म है, जिसमें देशभक्ति की भावना के साथ ही दमदार एक्शन और रोमांस भी देखने को मिलने वाला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के जरिये रिलीज की जा रही ‘फाइटर’ ने पोस्टर्स, गानों और टीजर से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
स्टार कास्ट
फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका का रोमांस भी देखने को मिलेगा.
इस दिन रिलीज होगी ‘फाइटर’
बता दें कि, इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म के कई गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म इसी महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.