Close
बिजनेस

Wipro ने निवेशकों को किया खुश,IT कंपनी विप्रो ने 50% के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली – दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (WIPRO) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि साल दर साल मुनाफे में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो 2,694 करोड़ रुपये रही. कंपनी की डॉलर रवेन्यू तिमाही दर तिमाही 2.1 फीसदी गिरकर 2,656.1 डॉलर हो गया।

आईटी कंपनी विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे के रिपोर्ट में बताया कि उनका नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज हुई है। इनका नेट प्रॉफिट 11.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 3,052.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।वहीं इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 4.4 प्रतिशत गिरकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 23,229 करोड़ रुपये था।विप्रो ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मार्च 2024 तिमाही में आईटी सर्विस से राजस्व 2,615 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 21,845 करोड़ रुपये) से 2,669 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 22,296 करोड़ रुपये) के बीच रहेगा।

कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी, 2024 होगी।अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 10 फरवरी 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।विप्रो की आय सितंबर तिमाही में ₹22,395.8 करोड़ की तुलना में ₹22,151 करोड़ रही यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल के ₹21,989 करोड़ से थोड़ा अधिक था।

एक्सचेंज फाइलिंग में Wipro ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 2694 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 2646 करोड़ रुपए था।हालांकि, सालाना आधार पर यह लगातार चौथी तिमाही है जिसमें मुनाफा घटा है।अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में आय 22205 करोड़ रुपए रही।पिछली तिमाही में IT कंपनी की आय 22516 करोड़ रही थी।तिमाही आधार पर Wipro की आय में गिरावट दर्ज की गई है।हालांकि, EBIT में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई।दिसंबर तिमाही में EBIT 3,075.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,267.1 करोड़ रुपए रही।मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रही, जोकि 13.66% से बढ़कर 14.71% रही।

Back to top button