x
टेक्नोलॉजी

Excitel ने लॉन्च किया नया प्लान , 600 से कम में मिलेगा हाई डेटा के साथ 17 OTT एक्सेस!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कम दाम में हाई स्‍पीड इंटरनेट देने के लिए पहचाने जाने वाले Excitel ने एक नया प्‍लान पेश किया है। यह प्‍लान बेहद कम दाम में 400Mbps स्‍पीड और 17 ओटीटी का कंटेंट ऑफर करता है। इसका नाम Southern OTT Pack है। एक साल के लिए प्‍लान एक्टिवेट करने पर सिर्फ 599 रुपये महीना चुकाने होंगे। एक्‍साइटेल ने कहा है कि यह प्‍लान दक्षिण भारत के शहरों जैसे- बंगलूरू, हैदराबाद, मंगलौर, गुंटूर, विजयवाड़ा आदि के लिए लाया गया है। इस प्‍लान पर 300 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल्‍स भी मिलते हैं।

Excitel Southern OTT Pack के प्राइस

Excitel Southern OTT Pack को 3 ऑप्‍शंस में लाया गया है। इसके 12 महीनों के सब्‍सक्र‍िप्‍शन पर आपको हर महीने 599 रुपये देने होंगे। 6 महीनों के लिए प्‍लान एक्टिवेट करने पर यह प्रतिमाह 677 रुपये का पड़ेगा। अगर आप 3 महीने का प्‍लान लेते हैं, तो उसकी कॉस्‍ट हर महीने 847 रुपये आएगी।

Excitel Southern OTT Pack के बेनिफ‍िट्स

Excitel Southern OTT Pack पर 400Mbps तक स्‍पीड मिलती है। 17 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का कंटेंट एक्‍सेस किया जा सकता है और 300 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल्‍स देखे जा सकते हैं।

दक्षिण भारत पर फोकस

एक्साइटल इस नए प्लान के साथ दक्षिण भारत पर फोकस कर रहा है। यह कई शहरों जैसे बैंगलोर, हैदराबाद, मैंगलोर, गुंटूर, विजयवाड़ा आदि में उपलब्ध है। इस प्लान के साथ ऑफर की जा रही स्पीड 400 Mbps है। यह कंपनी अपने प्लांस के साथ FUP (फेयर यूज़ेज पॉलिसी) लिमिट नहीं रखती, जिसका मतलब है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।इस प्लान के OTT बेनेफिट्स में aha, SunNXT, ETV, NammaFlix आदि जैसे 17 प्लेटफॉर्म्स के कॉन्टेन्ट का एक्सेस शामिल है। साथ ही यूजर्स को 300+ लाइव टीवी चैनल्स भी देखने को मिलेंगे।

इन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स को कर पाएंगे एक्‍सप्‍लोर

Excitel Southern OTT Pack के साथ डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार, जी5, सोनी लिव, सन नेक्‍स्‍ट, आहा, राज डिजिटल, आईस्‍ट्रीम जैसे प्‍लेटफॉर्म का कंटेंट देख पाएंगे। इस लॉन्‍च पर एक्साइटेल के CEO वरुण पसरीचा ने कहा कि हम होम एंटरटेनमेंट को फिर से परिभाषित करने में सबसे आगे रहे हैं। हम भारत का पहला साउथ प्लान पेश करते हुए रोमांचित हैं। यह तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्‍यों के लिए तैयार किया गया है।

नए प्लान को लॉन्च करने के लिए OTT Play के साथ पार्टनरशिप की

आप एक्साइटल का कनेक्शन इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आप कंपनी की दूसरी कम कीमत वाली पेशकशों को भी देख सकते हैं जो उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी डील हो सकती है जो किफायती ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स तलाश रहे हैं। ध्यान दें कि एक्साइटल ने इस नए प्लान को लॉन्च करने के लिए OTT Play के साथ पार्टनरशिप की है जो दक्षिण भारत के ग्राहकों के लिए OTT बेनेफिट्स और लाइव टीवी बेनेफिट्स ऑफर करता है।

Back to top button