×
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy S23 FE कल होगा लॉन्च -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy S23 FE जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 1 SoC को Adreno 730 GPU के साथ दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 FE कल होगा लॉन्च

आखिर कार सैमसंग ने अपने अपकमिंग Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी. कंपनी ने अपने X के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट करके बताया है कि Samsung Galaxy S23 FE फोन 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा.अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के स्मार्टफोन्स की Pixel 8 सीरीज और Pixel Watch 2 को भी इसी दिन पेश किया जाना है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Galaxy Tab S9 FE की माइक्रोसाइट पर सैमसंग ने इस टैबलेट को 5 अक्टूबर को लॉन्च करने की जानकारी दी है। Galaxy S23 FE को पर्ल व्हाइट, पर्पल लैवेंडर और ब्लैक ग्रेफाइट कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले,12MP का फ्रंट कैमरा,Exynos चिप या स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन 6GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा होगा. मोबाइल फोन में 25W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिल सकती है।

कीमत

गैलेक्सी एस23 एफई अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और रिटेल स्टोर्स पर भी 50,000 रुपये की शुद्ध प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा. त्योहारी सीजन के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक कस्टमर को आकर्षित करने के लिए यह स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे बड़ा दांव होगा. Galaxy S23 FE के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का भारत में प्रइस 54,999 रुपये हो सकता है। इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये में लाया जा सकता है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में Galaxy S23 को 74,999 रुपये में लॉन्च किया था।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button