x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मालदीव vs लक्षद्वीप विवाद के बिच पंकज त्रिपाठी ने बताया कहां जाएंगे परिवार के साथ घूमने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया लक्षद्वीप यात्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इधर पीएम मोदी की इन तस्वीरों में लक्षद्वीप की खूबसूरती खूब नजर आई और सोशल मीडिया पर पर्यटन के मामले में लक्षद्वीप को बढ़ावा देने की बातें शुरू हुई। इसी के साथ मालदीव के कुछ मंत्रियों के विवादित ट्वीट्स ने लोगों का ध्यान खींचा, जो पीएम मोदी और देश के खिलाफ भी था। मालदीव के इस रवैये की देशभर में आलोचना शुरू हुई, बॉलीवुड सितारे इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर उतर आए और देखते ही देखते लोगों ने मालदीव को लेकर अपनी आगे की प्लानिंग भी रद्द करा ली। जहां लक्षद्वीप को बढ़ावा देने के लिए तमाम सितारे सामने आ चुके हैं वहीं पंकज त्रिपाठी ने भी इसे लेकर कुछ बातें कही हैं।पंकज त्रिपाठी ने बातचीत में अपने हॉलीडे प्लानिंग को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि वे अगर अपना ट्रिप प्लान करेंगे तो कहां जाएंगे, मालदीव या लक्षद्वीप? इस सवाल पर पंकज ने कुछ ऐसा जवाब दिया जो हर भारतीय का दिल जीत रहा है।

मैं तो लक्षद्वीप जाऊंगा’

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

एक्टर ने कहा, ‘मैं मालदीव क्यों जाऊंगा, मैं तो लक्षद्वीप जाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा से भारतीय पर्यटनों को बढ़ावा देने की बात करते रहे हैं। पंकज ने कहा कि वो अपने बच्चों से भी हमेशा भारत भ्रमण को लेकर उन्हें प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि वे अपनी अगली यात्रा लक्षद्वीप की करेंगे।

पंकज त्रिपाठी को नहीं मिला- राम मंदिर का न्योता

उन्होंने राम मंदिर दर्शन करने को लेकर भी अपना प्लान बताया। एक्टर ने कहा कि वो यहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि वो अभी नहीं जाएंगे क्योंकि न्योता नहीं है और अभी अयोध्या में भीड़ भी काफी ज्यादा होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने काम से ब्रेक लेकर वो यहां दर्शन करने जरूर जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब 2-3 महीने बाद वो अयोध्या का प्लान करेंगे

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद करीब 2-3 महीने बाद वो अयोध्या का प्लान करेंगे। बता दें कि बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बड़े सितारों को प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है जिनमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास और यश जैसे कई नाम हैं। इस लिस्ट में पंकज का नाम भले न शामिल हो लेकिन सच ये है कि वो श्रीराम के बड़े भक्त हैं।

पकंज त्रिपाठी का जोरदार जवाब

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात की. इस दौरान एक्टर से अगली ट्रिप कहां होगी ये पूछा गया. इसके साथ ही पूछा गया कि वो क्या मालद्वीप जाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ‘मालद्वीप जाना सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए है. मैं मालद्वीप क्यों जाऊंगा. मैं तो लक्षद्वीप जाऊंगा, अयोध्या जाऊंगा. मैं हमेशा से ही भारत के टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करता आया हूं.’

कब जाएंगे राम मंदिर?

इसके बाद पंकज त्रिपाठी से अयोध्या जाने को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में एक्टर ने कहा- ‘मैं बेटी और वाइफ के साथ रामलला के दर्शन करूंगा. अभी न्योता नहीं है. अयोध्या में काफी ज्यादा भीड़ भी है. लेकिन काम से ब्रेक लेने के बाद जरूर अयोध्या जाएंगे.’

पंकज त्रिपाठी का मालद्वीप कंटोवर्सी पर रिएक्शन

Pankaj Tripathi on Maldives Lakshadweep Controversy: मालद्वीव कंटोवर्सी के बाद इन दिनों लक्षद्वीप लोगों का पहला वकेशन डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लक्षद्वीप जाने की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने बॉयकॉट मालद्वीप ट्रेंड को फॉलो करके लक्षद्वीप के कई वीडियो शेयर किए और वहां जाने की बात कही. वहीं अब इस विवाद को लेकर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्शन दिया है.

‘मैं अटल हूं’ को लेकर सुर्खियों में पंकज

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पंकज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाया है. इस फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके गाने भी फैंस को पसंद आ रहा है. हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने ani को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. एक्टर से सवाल पूछा गया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी तो क्या दोबारा इसे लेकर सोचा था? एक्टर ने कहा- ‘मैं डर गया था. श्रद्धीय अटल जी के किरदार से कितना न्याय कर पाऊंगा. विराट व्यक्तित्व है. उस व्यक्तित्व की कहानी 2 घंटे में सिनेमा में संभव नहीं है ला पाना.’

परिवार के साथ करेंगे राम मंदिर का दौरा

पंकज त्रिपाठी हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने राम मंदिर जाने की अपनी योजना के बारे में बताया। अभिनेता ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाने की योजना बना रहा हूं। हालांकि, मैं अक्सर अयोध्या जाता रहता हूं, लेकिन मैं इस बार अपने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए बिना तीर्थ स्थलों पर जाना पसंद करता हूं।’

इन सितारों को मिला न्योता

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई फिल्मी हस्तियों को न्योता भेजा गया है, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, केजीएफ स्टार यश, चिरंजीवी, धनुष, प्रभास, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के नाम शामिल हैं।

पंकज त्रिपाठी का वर्कफ्रंट

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता ‘मैं अटल हूं’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन मराठी सिनेमा के जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।

Back to top button