x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्टर संजय दत्त माता-पिता और पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया पहुंचे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्मों में सॉलिड एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर अपनी उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के लिए चर्चिक रहते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि संजय अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के काफी करीब थे। मां के जल्द निधन के बाद उनके पिता ने उनका काफी ध्यान रखा था। अब एक्टर ने हिंदू धर्म के अनुसार अपने माता-पिता के प्रति अपना फर्ज अदा किया है। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए खास विधि-विधान के साथ पूजा की, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया पहुंचे

एक्टर संजय दत्त गुरुवार को अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया पहुंचे।दरअसल संजय दत्त ने गया में विष्णुपद के पास अपने पूर्वजों का पिंडदान किया।अपनी एक दिवसीय गया दौरे के क्रम में फिल्म अभिनेता संजय दत्त गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे।विष्णुपद मंदिर के समीप ही उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त और मां नर्गिस समेत अपने पूर्वजों का पिंडदान किया।संजय दत्त अपने गया दौरे के दौरान सफेद रंग के कुर्ता-पजामा पहने हुए थे।उन्होंने गायपाल पंडा अमरनाथ मेहरवार की देखरेख में पिंडदान की प्रक्रिया को पूरा किया।

स्वर्गीय सुनील दत्त माता नरगिस सहित अन्य पितरों का भी पिंडदान किया

संजय दत्त ने अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त माता नरगिस सहित अन्य पितरों का भी पिंडदान किया।उन्होंने विशेष तौर पर फल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर पिंडदान किया।उनके पितरों का पिंडदान अमरनाथ मेहरवार के द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।पुरोहित अमरनाथ मेहरवार ने बताया कि संजय दत्त अपने कुछ रिश्तेदार और मित्र के साथ विशेष तौर पर गया में पिंडदान करने के लिए ही आए थे।उन्होंने 45 मिनट में पूरा पिंडदान किया।इस दौरान संजय दत्त के साथ उनके 2 सहयोगी भी गया पहुंचे थे।वहीं संजय दत्त के गया पहुंचने को लेकर गया एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।इस दौरान गया एयरपोर्ट पर पत्रकारों के द्वारा अयोध्या जाने के सवाल पर संजय दत्त ने साफ-साफ कहा कि हम अयोध्या जरूर जाएंगे, क्यों नहीं जाएंगे।वहीं उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि हम गया पिंडदान करने के लिए पहुंचे है।

एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सिक्यॉरिटी

संजय दत्त के साथ उनके 2 स्टाफ भी वहां साथ नजर आए। कहा ये भी गया है कि इनके अलावा परिवार के कुछ और लोग वहां मौजूद थे। संजय दत्त के लिए गया एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद मंदिर तक सिक्यॉरिटी का खास ध्यान रखा गया था। इस पिंडदान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आया है।

पिता सुनील दत्त का निधन 2005 में और मां 1981 में चल बसी थीं

बता दें कि सुनील दत्त का निधन 25 मई 2005 को हुआ था, वहीं मां नरगिस दत्त का निधन कैंसर की वजह से 3 मई 1981 को ही हुआ था। मां के निधन के बाद संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज हुई थी।

इन फिल्मों में नजर आएंगे

बता दें, संजय दत्त आखिरी बार ‘लियो’ में नजर आए। फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई। संजय दत्त फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे थे। फिल्म में थलपति विजय और संजय दत्त की घमासान लड़ाई देखने को मिली थी। अब उम्मीद की जा रही है कि संजय दत्त एक बार फिर माधुरी दीक्षित के साथ ‘खलनायक 2’ में नजर आ सकते हैं। हाल में ही उन्हें, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ संग डिनर पर देखा गया था। ये तीनों सुभाष घई के घर डिनर के दौरान स्पॉट हुए थे। इसके अलावा संजय दत्त ‘डबल आईस्मार्ट’ में नजर आएंगे।

Back to top button