x
मनोरंजन

नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान राम का अपमान,FRI दर्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है.ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘अन्नपूर्णी’ को रिलीज किया गया था, जिसमें हिदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.पूर्व शिवसेना नेता ने पुलिस में शिकायत भी दी थी और महाराष्ट्र सरकार से मेकर्स और एक्ट्रेस पर एक्शन लेने की मांग की थी.अब खबर है कि नयनतारा के अलावा पूरी कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज करवाई है.

हिंदू सेवा परिषद ने थाना ओमती में फरियाद

हिंदू सेवा परिषद ने थाना ओमती में मंगलवार (9जनवरी) को फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को हिंदू विरोधी बताते हुए निर्माता-निर्देशक के साथ स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं.फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जेसवानी के मुताबिक, फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मारकर मांस खाते थे. इसी के विरोध में निर्माता-निर्देशक के साथ स्टार कास्ट के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.

बायकॉट नेटफ्लिक्स हुआ ट्रेंड

फिल्म पर आरोप था कि इसमें भगवान राम को मांस खाने वाला बताया गया है। साथ ही जिस लड़की के पिता मंदिर के पुजारी हैं। जो विष्णू भगवान का भोग बनाते हैं। वहीं, उनकी बेटी (नयनतारा) किचन में बिरयानी बनाती है। नमाज अदा करती है। इसे शिव सेना के पूर्व नेता ने लव जिहाद को प्रमोट करने वाली फिल्म बताया था। साथ ही कहा था कि ये हिंदू धर्म का अपमान कर रही है।ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके बाद से बायकॉट नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा-हम आपको सख्त चेतावनी दे रहे हैं नेटफ्लिक्स इंडिया. अपनी इस फिल्म को तुरंत हटा लें अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

फिल्म को नितेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है

अन्नपूर्णी की बात करें तो इस फिल्म को नितेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. मूवी में नयनतारा के साथ जय लीड रोल में नजर आए हैं. ये तमिल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है.

Back to top button