x
भारत

देहरादून में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, इलाके को कराया गया खाली


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गैस लीक की घटना सामने आई है. गैस लीक के बाद आसपास के लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की सूचना दी है. मौके पर उत्तराखंड पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड समेत तमाम विभागों की टीमें पहुंच गई हैं. स्थानीय लोगों को वहां से निकाला जा रहा है और लीक होने वाले पुराने क्लोरीन सिलिंडरों को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए है.

देहरादून में गैस रिसाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस रिसाव होने की वजह से आसपास के निवासी लोगों को हटा दिया गया है, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। देहरादून एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गैस रिसाव हुए सिलेंडर को भी वहां से हटाया जा रहा है। उन्हें गड्ढा खोदकर नीचे दबने की कोशिश की जा रही है, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

मामला देहरादून के प्रेमनगर के झाजरा क्षेत्र का

इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि कि प्रेमनगर थाने के तहत झाझरा इलाके के एक खाली प्लॉट में गैस सिलिंडर रखे हुए थे, जिनमें से अचानक रिसाव शुरू हो गया।मामला देहरादून के प्रेमनगर के झाजरा क्षेत्र का है. रिपोर्ट के मुताबिक, रात को ही गैस लीक हो गई थी जिसके चलते लोगों को सांस लेने में समस्या आने लगी. देहरादून पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. गैस लीक से लोगों को बचाने के लिए लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायडा लिया. अब जांच की जा रही है कि इन सिलिंडरों को खाली प्लॉट में इस तरह से क्यों रखा गया था.

एसएसपी अजय सिंह ने दी जानकारी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंच गई. इस घटना की जांच की जा रही है.

रिसाव को रोकने के लिए की कार्रवाई

एसएसपी ने कहा कि क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच रही हैं, इलाके में किसी भी आवाजाही को रोक दिया गया है. क्लोरीन गैस के रिसाव को देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है ताकि किसी को कोई नुकसान न हो. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

सिलिंडरों को हटाने का काम जारी

मगंलवार तड़के सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है. सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल और पुलिस स्टेशन देहरादून से फायरकर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. तुरंत ही घटना के संबंध में NDRF और SDRF की टीमों को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया. घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया.

क्लोरीन गैस के रिसाव से संपर्क में आने से होती है ये दिक्क़ते

घटनास्थल पर देखा गया कि एक खाली प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। क्लोरीन गैस के रिसाव से संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द भी होता है। आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके पर पुलिस ,फायर सर्विस व NDRF और CBRN टीम भी मौजूद है। सभी के द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए गैस लीकेज को रोकने व सिलिंडर को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button