x
टेक्नोलॉजी

Asus ROG Phone 8 : तीन नए गेमिंग फोन की हुई मार्केट में एंट्री,16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धांसू फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Asus ने अपने यूजर्स के लिए ROG Phone 8 Series पेश कर दी है। कंपनी ने CES 2024 इवेंट में इस लाइनअप को पेश किया है। ROG Phone 8 Series में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Rog Phone 8, Rog Phone 8 Pro और ROG 8 Pro Edition पेश किए हैं।

स्मार्टफोन्स के डिजाइन

हाल ही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन सामने आए थे। लीक्स से मालूम होता है कि कंपनी इसे पूरी तरह से गेमर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। कंपनी ने भारत में कई सारे गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं लेकिन अब कंपनी 2024 का पहली स्मार्टफोन गेमिंग सीरीज को पेश करने जा रही है। Asus India ने ROG Phone 8 सीरीज लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि इस गेमिंग सीरीज को 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इस सीरीज की लॉन्चिंग 9 जनवरी को शाम 4.30 मिनट पर होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

ROG Phone 8 Series बड़ा तोहफा

गेमिंग के दीवानों को ASUS ने आज एक बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से लीक्स और रिपोर्ट्स के बाद आखिरकार कंपनी ने अपनी नई ROG Phone 8 Series को लॉन्च कर दिया है। CES 2024 में कंपनी ने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG फोन 8 को पेश किया है। इसमें गेमिंग के लिए 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल HD+ AMOLED HDR 1-120Hz LTPO डिस्प्ले और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है।खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने डिजाइन को 15% पतला और हल्का बना दिया है और स्क्रीन में पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि डिज़ाइन में बदलाव के बाद भी इसकी परफॉर्मेंस कम नहीं होगी। इसमें प्रीमियम डिजाइन मिलता है। फोन में रैपिड-कूलिंग कंडक्टर डिजाइन है, जो बेहतर गेमकूल 8 थर्मल ऑफर करता है।

ROG Phone 8 series फोन की कीमत

ROG8 Pro Edition 24GB/1TB की कीमत 119,999 रुपये और ROG8 Pro 16GB/512GB की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, Aero Active Cooler X की कीमत 5,999 रुपये है।ASUS ROG Phone 8 series को ग्राहक Vijay Sales Store, ASUS E-Shop, ASUS Exclusive Store और ROG स्टोर से खरीद सकेंगे। कंपनी की ओर से जल्द सेल की तारीख को लेकर जानकारी दी जाएगी।

Back to top button