Close
मनोरंजन

Koffee With Karan 8 : चाचा ससुर शशि सिंह पर क्रश था नीतू कपूर का

मुंबई – करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ का नया प्रोमो सामने आ चुका है. जहां इस बार पता चल गया है कि आखिर स्पेशल गेस्ट कौन होने वाला है. जी हां, इस बार अपने अपने जमाने में धाक जमाने वाली नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आने वाली हैं. नीतू तो पहले भी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. इस बार दोनों साथ में फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों को शेयर करेंगी. ‘कॉफी विद करण 8’के प्रोमो में तो नीतू कपूर, जीनत अमान को स्टाइल और सेक्सीनेस की दुकान कहती हैं तो अपने क्रश का भी खुलासा करती हैं. आइए दिखाते हैं दोनों का ये खास प्रोमो.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

नीतू को चाचा ससुर पर था क्रश

इसी शो के दौरान नीतू सिंह ने बताया कि शशि कपूर उनके सीक्रेट क्रश थे.बता दें कि पृथ्वीराज कपूर के पांच बच्चों में से तीन बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर थे। राज कपूर के तीन बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर। नीतू ने ऋषि कपूर से शादी की। इस लिहाज से शम्मी, नीतू के चाचा ससुर लगे.

नीतू सिंह को जीनत लगती हैं सेक्सीनेस की दुकान

प्रोमो की शुरुआत में ‘यादों की बारात’, ‘हीरालाल पन्नालाल’ जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम चुकीं नीतू सिंह, जीनत अमान की तारीफ करती हैं.नीतू सिंह मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं, ‘जीनत स्टाइल और सेक्सीनेस की दुकान हैं’, इस बात को सुनकर शो के होस्ट करण जौहर भी हंस देते हैं.आगे जीनत भी प्यार भरे अंदाज में नीतू सिंह की तारीफ करती हैं.प्रोमो के अगले भाग में करण जीनत अमान से पूछते हैं, कि आपने अपनी जिंदगी में सबसे वाइल्ड चीज क्या की थी?’ इस पर जीनत खूबसूरती से जवाब देती हैं, ‘मुझे पार्टी करना बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन एक बार पार्टी करने लगी फिर रुकी नहीं।

जीनत अमान जब मंदिर गईं

वहीं, वह जीनत अमान के बारे में एक किस्सा सुनाती हैं. वह बताती हैं कि एक बार जीनत अमान मंदिर गई थीं जहां वह कहती हैं, ‘हे भगवान मुझे माफ कर देना, हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम नहीं है.’ इस किस्से को सुन करण जौहर और जीनत अमान जोर जोर से हंसने लगते हैं.

Back to top button