x
मनोरंजन

Divyanka Tripathi Birthday: मोहब्बत टूटने पर सदमे में पहुंच गईं थीं दिव्यांका,बनना चाहती थी आर्मी ऑफिसर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दर्शकों ने एक्ट्रेस को ज्यादातर बहू के रुप में काफी पसंद किया है. दिव्यांका का जन्म 14 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है.दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर लगभग 24 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वह अपने डेली लाइफ के कुछ पलों के साथ अपडेट करती रहती हैं. अगर आप उनके फीड को स्क्रॉल करते हैं, तो आप पाएंगे कि एक्टर हमें अपने शूटिंग, पति और एक्टर विवेक दहिया के साथ वेकेशन के अलावा काफी चीजों की झलकियां दे रही हैं. लेकिन हम जिस चीज को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, वे हैं उनकी मजेदार स्टोरिज.

टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं एक्ट्रेस

टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपना टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बेशक आज शादीशुदा हों और हंसी खुशी अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हों, लेकिन एक वक्त पर वो गहरे सदमे में पहुंच गईं थी और उससे उबरना उनके लिए काफी मुश्किल था.

दिव्यांका ने अपना बर्थडे पति के साथ मनाया

दिव्यांका ने अपने बर्थडे के मौके पर हमें सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई. एक्टर आज (14 दिसंबर, 2022 को) 38 साल की हो गईं और उन्होंने शहर की भागदौड़ से दूर अपने पति के साथ इस दिन को मनाने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक की, जिसमें बताया गया है कि उनका दिन कैसा है. उन्होंने बताया, कपल एक रिसॉर्ट में है, कहीं जंगल में है. और विवेक ने उनके बर्थडे के लिए यह खास प्लानिंग की, जैसा वह चाहती थी. क्या आप अनुमान लगा सकते है? नहीं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. सेलिब्रेशन में एक होममेड चॉकलेट केक है, जो उनके अनुसार “टिकाऊ सामग्री” से बनाया गया है.

दिव्यांका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं

दिव्यांका त्रिपाठी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. वह अपने स्कूल में एनसीसी की कैडेट थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटनियरिंग से पर्वतारोहण का कोर्स किया है. दिव्यांका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने भोपाल राइफल एकेडमी से राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग भी ली हुई है. एक्ट्रेस को इसमें गोल्ड मेडलिस्ट मिला हुआ है। एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी फैंस को अपना दम दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में ‘मिस भोपाल’ का टाइटल जीता था. इसके बाद दिव्यांका ने 2004 में ‘द ज़ी सिने स्टार्स की खोज’ नाम के टैलेंट हंट शो की विनर बनी थीं। एक्ट्रेस आर्मी ऑफिसर तो नहीं बन पाईं लेकिन उनका करियर टीवी की तरफ आगे जा रहा था.

दिव्यांका और शरद मल्होत्रा का अफेयर

ये वो दौर था जब उनका अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ नौ साल लंबा रिश्ता टूटा। दिव्यांका और शरद मल्होत्रा का अफेयर साल 2006 में शुरु हुआ था.उस वक्त दोनों टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में साथ काम कर रहे थे.इसी शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकिया बढीं। ना सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी दोनो की आपसी केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया.फैंस उनकी जोड़ी को पर्दे पर साथ देखने के लिए तरसने लगे. दिव्यांका और शरद मल्होत्रा ने पब्लिक में अपने आपसी रिश्ते को कभी नहीं स्वीकारा और बाकी सेलेब्रिटीज की तरह बस यही कहते नजर आए कि वो अच्छे दोस्त हैं यानि कई सालों तक वो अपने अफेयर को मीडिया और बाकी लोगों की नजरों से बचाते रहे.लेकिन एक-दो साल पहले ही दोनों ने पब्लिक में अपने रिश्त को कबूला और फिर उसके कुछ ही महीनों बाद दोनों अलग हो गए.

दिव्यांका और विवेक दहिया की शादी

इसके बाद दिव्यांका की जिंदगी में एंट्री हुई विवेक दहिया की.दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के दौरान हुई और फिर दोस्तों के जरिए मिलने के बाद दिव्यांका और विवेक की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Back to top button