Ranji Trophy : रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी ने गेंदबाजों को किया पस्त,टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश और केरल के बीच हो रहे रणजी ट्राफी मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेलकर एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अलपुझा में उत्तर प्रदेश और केरल के बीच रणजी ट्राफी का एलीट ग्रुप बी का मैच हो रहा है. रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी को आए थे तब उत्तर प्रदेश मुश्किल में थी और उसने 124 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना जलवा दिखाया और ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. पहले दिन का खेल खत्न होने तक उत्तर प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए थे. पहले दिन रिंकू सिंह 103 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं दूसरे दिन रिंकू सिंह ने इस स्कोर से आगे खेलना जारी रखा. हालांकि, वो शतक से चूक गए.
रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी
रिंकू सिंह ने केरल के खिलाफ मैच में 136 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. रिंकू ने ध्रुव जुरेल के साथ छठे विकेट के लिए 143 रनों की पारी खेली. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने 123 गेंदों में 63 रन बनाए. लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल आउट हुए. रिंकू सिंह ने इसके बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को 302 के स्कोर तक लेकर गए. रिंकू उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. केरल के लिए एमडी निधिश ने 3 विकेट झटके.
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं
रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म किया है. रिंकू फॉर्म में हैं और जहां भी खेल रहे हैं, कमाल ही कर रहे हैं. रिंकू रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने केरल के खिलाफ एक मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. रिंकू की इस पारी की वजह से यूपी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 244 रन बना लिए हैं.
टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में
उत्तर प्रदेश ने 64 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 244 रन बना लिए हैं. टीम की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन रिंकू ने पारी को संभाल लिया. उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए हैं. रिंकू की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रिंकू से पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका. टीम के लिए समर्थ सिंह ओपनिंग करने आए. वे 10 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान आर्यन जुयाल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
उत्तर प्रदेश को केरल के बाद बंगाल से मुकाबला खेलना
उत्तर प्रदेश को केरल के बाद बंगाल से मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला 12 जनवरी से शुरू होगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार का सामना होना है. बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मैच 19 जनवरी से होगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश को मुंबई से 26 जनवरी, असम से 02 फरवरी, आंद्रा से 09 फरवरी और छत्तीसगढ़ से 16 फरवरी से मैच खेलना है.बता दें कि रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का केरल के बाद बंगाल से मुकाबला होगा. यह मैच कानपुर में 12 जनवरी से खेला जाएगा. वहीं इसके बाद बिहार और यूपी का मुकाबला होगा. यह मैच मेरठ में आयोजित होगा.
ध्रुव जुरेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया
यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने 44 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. आकाशदीप नाथ 9 रन बनाकर आउट हुए. समीर रिजवी ने 26 रनों की पारी खेली. रिंकू के साथ विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए हैं. वे 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका
रिंकू ने यह पारी मुश्किल हालात में खेली है जब टीम को उनकी इस पारी की जरूरत थी. आईपीएल में आखिर ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा सकते हैं. वह यदि रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रह तो फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. रिंकू इस समय बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं.
रिंकू सिंह का इंटरनेशनल करियर
26 वर्षीय रिंकू सिंह ने पिछले साल 2023 में टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 65.50 की औसत से 262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. रिंकू का टी20 में स्ट्राइक रेट 180.68 का रहा है. उन्होंने 2 वनडे में 55 रन बनाए हैं. रिंकू जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके लिए टेस्ट कैप दूर नहीं है.रिंकू सिंह के घरेलू सर्किट में आंकड़ों की करें तो उन्होंने लिस्ट ए के 57 मैच में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए हैं. रिंकू ने इसके अलावा फर्स्ट क्लास में 42 मैचों में 57.82 की औसत से 3007 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 7 शतक और 19 अर्द्धशतक लगाए हैं.