x
खेल

रणजी ट्रॉफी 2023-24 : आज से रणजी ट्रॉफी सीजन की होगी शुरुआत,जानें टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र के सबसे बड़े और ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को साल 2023-24 सत्र की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। इसमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गुजरात का सामना जहां तमिलनाडु की टीम से होगा तो वहीं कर्नाटक बनाम पंजाब और हरियाणा बनाम राजस्थान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में सौराष्ट्र की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था, जिसके बाद वह अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से इस बार मैदान पर खेलने उतरेंगे। सौराष्ट्र की टीम अपना पहला मुकाबला इस सीजन झारखंड के खिलाफ खेलेगी।

इस घरेलू टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या है?

एलीट ग्रुप में 32 टीमें जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें होंगी। 32 टीमों को 8-8 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम 7 लीग मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, प्लेट ग्रुप में शामिल सभी 6 टीमें आपस में एक-एक बार खेलकर कुल 5 लीग मैच खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी। इसके बाद फाइनल होगा।

अजिंक्य रहाणे आकर्षण का केंद्र

झारखंड से अलग होने और बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद पहली बार बिहार टीम को एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है। इतना ही नहीं पटना में भी पहली बार ही एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है। मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को भी जब मुंबई और बिहार टीम नेट प्रैक्टिस कर रही थी तो स्ट्रेडियम में काफी दर्शक दिखे। उनके बीच अजिंक्य रहाणे आकर्षण का केंद्र रहे। पटना और मुंबई की बीच का मुकाबला काफी अहम होगा। मुंबई रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है। मुंबई की टीम 88 सत्र में कुल 41 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि, 6 बार रनर अप रही है। हालांकि, मुंबई टीम 2015-16 सत्र के बाद से रणजी का फाइनल नहीं जीत पाई है। वहीं बिहार टीम को पहली बार एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है।

सौराष्ट्र को मिला इस बार कठिन ग्रुप

गतविजेता सौराष्ट्र की टीम को इस बार मजबूत टीमों के साथ एक कठिन ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उनके साथ विदर्भा और हरियाणा की टीमें भी हैं। इसके अलावा ग्रुप-बी की बात की जाए तो इसमें आंध्रा, आसाम के अलावा पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली बंगाल की टीम भी है। इस बार सभी की नजरें प्लेट कैटेगिरी से एलीट में शामिल की गई बिहार और मणिपुर टीम के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

इन ग्रुपों में मिली सभी टीमों को जगह

एलीट ए ग्रुप – सौराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, विदर्भा, हरियाणा, सर्विसेज, मणिपुर।

एलीट बी ग्रुप – बंगाल, आंध्रा, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार।

एलीट सी ग्रुप – कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़।

एलीट डी ग्रुप – मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बडौदा, दिल्ली, उडीसा, पांडुचेरी, झारखंड।

प्लेट ग्रुप – नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश।

एलीट और प्लेट ग्रुप में क्या अंतर है?

प्लेट ग्रुप में एलीट ग्रुप की तुलना में कमजोर टीमें होती हैं। इन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटने का मकसद टूर्नामेंट की गुणवत्ता बनाए रखना है। प्लेट ग्रुप फाइनल तक पहुंचने वाली 2 टीमें अगले साल एलीट ग्रुप में प्रमोट होंगी। 4 एलीट ग्रुप में अंतिम-2 स्थानों पर रही 8 टीमों में जिन 2 के सबसे कम अंक होंगे, उन्हें अगले साल प्लेट ग्रुप में रेलीगेट कर दिया जाएगा।

किन वेन्यू पर खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले पूरे देश के कई जगहों पर खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट का आयोजन कुल 48 मैदानों पर होगा, वहीं प्लेट ग्रुप के लीग स्टेज मैचों का आयोजन पांच वेन्यू पर कराया जाएगा।

कब और कहां पर होगा रणजी ट्रॉफी मैचों का सीधा प्रसारण

इस बार रणजी ट्रॉफी के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इन मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद फैंस जियो सिनेमा एप के जरिए उठा सकते हैं।

महज 14 साल की उम्र में रणजी खेल रहा है यह खिलाड़ी

हम जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बता रहे हैं उसका चयन मात्र 14 साल की उम्र में बिहार की रणजी टीम के लिए किया गया है. दरअसल, बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रहने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम में जगह दी गई है. वैभव ने इससे पहले पिछले साल बीसीसीआई के द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.इससे पहले भी वह क्रिकेट जगत में कई बार तहलका मचा चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी ने महज 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा ने उन्हें ट्रेनिंग दी है. वैभव ने चैलेंजर ट्रॉफी के पिछले सीजन में तीन दोहरा शतक लगाया था.

टूर्नामेंट में कौन-कौन से इंटरनेशनल सितारे हिस्सा ले रहे हैं?

अजिंक्य रहाणे मुंबई और चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे। हनुमा विहारी आंध्र और मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान हैं। कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी नेशनल ड्यूटी के बाद टूर्नामेंट में दिखेंगे। उमेश यादव विदर्भ और ईशान्त शर्मा दिल्ली के लिए खेलेंगे। प्लेट ग्रुप में हैदराबाद की कमान तिलक वर्मा के पास है।

नेशनल सलेक्टर्स के लिए सीजन क्यों जरूरी है?

इस सीजन से सलेक्टर्स भारतीय टीम में आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा का उत्तराधिकारी तलाश रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के राहुल चाहर और मानव सुथार पर सबकी नजरें होंगी। निकिन जोस, रियान पराग, यश धुल, सौरभ कुमार समेत कई युवा सलेक्टर्स के रडार पर हैं।

Back to top button