Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पुलिस की वर्दी में दिखें रणबीर कपूर, क्या रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का बने हिस्सा?

मुंबई – एनिमल फिल्म के बाद रणबीर कपूर जल्द ही दर्शकों को दोबारा खुश करने वाले हैं. दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं, जिसमें रणबीर और रोहित नजर आ रहे हैं. दोनों के एक साथ नजर आने से भी ज्यादा खास है रणबीर का लुक. रणबीर की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वहीं, फैंस लगातार अंदाजा लगा रहे हैं कि यह प्रोजेक्ट क्या हो सकता है.

रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर?

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कुछ समय पहले रोहित शेट्टी और रणबीर कपूर की एक फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें अभिनेता पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे. आज ऐसी ही कुछ और फोटोज सामने आ गई हैं. फोटोज के बैकग्राउंड केो देख लोग कयाल लगा रहे हैं कि रणबीर शायह रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आ सकते हैं. हालांकि, रोहित और रणबीर की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

पहली बार खास रोल में नजर आ सकते हैं रणबीर

वायरल हो रही फोटोज में रणबीर पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. अगर सचमुच ऐसा हुआ, तो यह प्रोजेक्ट बहुत खास हो सकता है. चूंकि, आज से पहले रणबीर को पुलिस की वर्दी में नहीं देखा गया है. पुलिस की वर्दी और काला चश्मे लगाए रणबीर काफी दमदार नजर आ रहे हैं.बता दें कि रोहित शेट्टी इससे पहले भी सिंघम जैसी फिल्में बना चुके हैं, जिनमें रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे कलाकार पुलिस अफसर का रोल प्ले कर चुके हैं.

सिंघम अवतार में दिखे रणबीर कपूर

‘एनिमल’ की सफलता ने रणबीर कपूर को हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों की लिस्ट में शुमार कर दिया है। इस मूवी में जिस तरह से रणबीर ने अपने दमदार अभिनय का करिश्मा दिखाया है, जिसको देखना वाकई शानदार अनुभव है।एनिमल के बाद हर कोई रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच रणबीर की लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिनको देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। दरअसल फिल्मीज्ञान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और रोहित शेट्टी की अनसीन फोटो को शेयर किया है। इन तस्वीरों में रणबीर पुलिस की यूनीफॉर्म में नजर आ रहे हैं।

क्या रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का बने हिस्सा?

एक्टर का सिंघम लुक काफी शानदार लग रहा है। इन फोटो को देखकर ये कयास लग रहे हैं कि रणबीर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्सरी का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस बात का अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। कुछ फैंस का मानना है कि उनकी ये फोटो किसी ऐड फोटोशूट के दौरान की हैं।

‘एनिमल’ बनी रणबीर कपूर की शानदार फिल्म

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की सबसे शानदार फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 547 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी ने अब तक 894 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही एनिमल एक्टर की करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

Back to top button