x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कपिल शर्मा को ‘हार्ट अटैक पराठा’ ख‍िलाना पड़ा महंगा,मालिक पर दर्ज हुई FIR


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में हार्ट अटैक वाले पराठे के नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा और उसकी पत्नी गिन्नी शर्मा को पराठे खिलाना काफी महंगा पड़ा. देर रात तक दुकान खोलने को लेकर थाना 6 पुलिस ने 188 के तहत वीर दविंदर सिंह पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, वीर दविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर उनके साथ काफी बदसलूकी भी की गई है.

क्या है पूरा मामला

जालंधर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर दविंदर सिंह ने एसएचओ अजायब सिंह पर आरोप लगाया है कि वह पराठे बनाकर अपना घर चला रहे हैं और रात के समय वह मॉडल टाउन में अपनी दुकान चला रहे हैं. हाल ही में दो पहले ही उनकी दुकान पर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ हार्ट अटैक वाले पराठे खाने के लिए पहुंचे थे. पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला कि कपिल शर्मा वहां आए हैं एसएचओ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंद कई घंटों तक कमरे में बंद रखा. उनके साथ बुरा बिहेव किया. अब वीर दविंदर सिंह ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि थाना के एसएचओ पर उचित कार्रवाई की जाए.

लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस

दूसरी तरफ एसएचओ अजायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां रहने वाले निवासियों की शिकायत थी कि वीर दविंदर सिंह रात 10 से रात 2 बजे तक पराठे की दुकान चलाते हैं. लोग दूर-दूर से उनके पास खाने के लिए आते हैं, जिसकी वजह से वहां गंदगी फैल जाती हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए वीर दविंदर सिंह को एसपी हेड क्वार्टर ने भी काफी बार बोला था लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी.पुलिस कर्मचारियों को जब उनसे बात की तो उन्होंने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया, ये सारे वीडियोज भी उनके पास मौजूद हैं और इसके बाद ही वीर दविंदर सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

वीर दविंदर ने लगाए मारपीट और बदसलूकी के आरोप

वहीं दविंदर सिंह ने पुलिस पर कमरे में बंद करके मारपीट करने का आरोप लगाया है। जालंधर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर दविंदर ने SHO अजायब सिंह पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया। वीर दविंदर ने कहा कि मॉडल टाउन में देर रात को अपनी दुकान पर पराठे बनाकर ही वह अपने परिवार का पेट पालते हैं। लेकिन जैसे ही SHO अजायब सिंह को यह खबर मिली कि उनकी दुकान पर कपिल शर्मा पराठे खाने आए हैं, तो उन्होंने वीर दविंदर को उठा लिया और मारपीट की। वीर दविंदर ने बताया कि उन्हें कुछ घंटों तक कमरे में बंद रखा और बदसलूकी की। पराठे बनाने वाले वीर दविंदर ने अब SHO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कपिल शर्मा ने खाए हार्ट अटैक वाले पराठे

दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपनी ससुराल जालंधर देसी घी के पराठे खाने पहुंचे थे. मॉडल टाउन पहुंचकर उन्होंने मशहूर हार्ट अटैक वाले देसी घी के पराठों खाए. कपिल शर्मा ने वीर दविंदर के पराठे खाने के बाद उनकी काफी तारीफ भी की थी. इसी दौरान कपिल शर्मा ने वहीं सड़क पर खड़े होकर चाय भी पी थी. जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

बता दें कि कपिल शर्मा ने बताया था कि जब वह मुंबई में थे, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर जालंधर का हार्ट अटैक पराठे का एक वीडियो शेयर किया था. हालांकि जब वह जालंधर आए तो उन्होंने इन पराठों का भी स्वाद चखा. देर रात वह पत्नी गिन्नी के साथ मॉडल टाउन के मशहूर हार्ट अटैक वाले देसी घी के परांठों को खाने गए थे. कपिल को यह पराठा बहुत पसंद आया. लेकिन परांठे खिलाने वाले को ये काफी भारी पड़ा था.

यह बोले SHO, क्या होगा कपिल शर्मा का रिएक्शन?

वहीं अजायब सिंह ने बताया कि उन्हें आसपास के रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि वीर दविंदर के यहां जो पराठे खाने के आते हैं, वो काफी गंदगी फैला देते हैं। और वीर दविंदर रात के 2 बजे तक पराठे खिलाते हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले पर कपिल शर्मा का कुछ रिएक्शन आता है या नहीं।

Back to top button