x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टी में नहीं जाते सनी देओल,सनी देओल को घमंडी समझने लगे थे लोग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद से ही सनी देओल इस साल लगातार चर्चा की हिस्सा रहें हैं. इसके अलावा एक वजह और है जिसके चलते एक्टर खबरों में बने रहते हैं. कहा जाता है कि एक्टर बॉलीवुड की ज्यादातर पार्टीज में शामिल नहीं होते हैं. अब एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ कर रिएक्शन दे दिया है.

फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियों से दूरी बनाए रखी

Sunny Deol ने 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, और तबसे लेकर अब तक उन्हें इंडस्ट्री में 40 साल हो चुके हैं.इतने लंबे वक्त तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियों से दूरी बनाए रखी.इसकी क्या वजह थी, यह भी सनी देओल ने बताया है.सनी देओल ने कहा, ‘मुझे लोगों से मिलना पसंद है.मैं वहां जाता हूं, जहां मैं अपने लोगों और फैंस से मिल पाता हूं.यह मुझे अच्छा लगता है.मैं जल्दी उठने वाले लोगों में से हूं। इसलिए मैं ऐसा नहीं हूं, जो पार्टियों में जाए। मैं पहले भी शायद ही कभी पार्टियों में जाता था.लोगों को लगता था कि ये घमंडी और अक्खड़ है.लेकिन फिर लोगों को धीरे-धीरे समझ आ गया कि ये शरमाता है.आना नहीं चाहता ये.

सनी देओल को अब नहीं बुलाता कोई

सनी देओल ने आगे कहा, ‘ये पीता नहीं है। इसे पता नहीं है कि क्या करना है और इसलिए पार्टियों में नहीं आता.फिर सब लोग समझ गए तो मुझे कभी किसी ने नहीं बुलाया। वो जानते हैं कि ये नहीं आने वाला है.शुरू में मैं बहुत कम कहीं जाता था तो लोगों को लगता था कि मैं घमंडी हूं. लेकिन फिर उन्हें धीरे-धीरे समझ आ गया कि ये शर्माता है. आना नहीं चाहता है. ये ड्रिंक नहीं करता है. वो ऐसा नहीं करना चाहता तो नहीं आता. जब वे ये समझ गए तो फिर मुझे इन्विटेशन बंद हो गए, क्योंकि उन्हें पता है कि ये नहीं आने वाला.’

आजकल होने वाले फिल्म प्रमोशन पर भी बात की

सनी देओल ने आजकल होने वाले फिल्म प्रमोशन पर भी बात की और कहा कि उन्हें अब यह अच्छा नहीं लगता. इसमें मजा नहीं आता. सनी देओल ने कहा कि उन्होंने वह समय देखा है और उसमें वह काफी सहज थे. लेकिन अब सबकुछ तेजी से बदल चुका है और मुश्किल है.गदर 2 की बात करें तो ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. पहले पार्ट गदर- एक प्रेम कथा में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल प्ले किया था. फिल्म का बैकग्राउंड 1947 में बंटवारे के बाद का था. वहीं, गदर 2 में सनी देओल पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे यानी उत्कर्ष शर्मा को लेने पाकिस्तान जाते हैं.

सनी देओल की इन फिल्मों की चर्चा

सनी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह आमिर खान के साथ राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आएंगे.इसके अलावा ‘अपने 2’ और ‘बॉर्डर 2’ की भी चर्चा है.

Back to top button