x
मनोरंजन

‘ओपेनहाइमर’ को बेस्‍ट फिल्‍म समेत 7 ऑस्‍कर जीते,यहाँ देखे ऑस्कर विनिंग फिल्में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने इस साल 7 ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मशहूर निर्देशक ने न केवल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में ऑस्कर 2024 जीता है, बल्कि उनकी फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने भी ऑस्कर जीता। ‘ओपेनहाइमर’ में लीड रोल से सभी का दिल जीतने वाले सिलैन मर्फी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। वहीं, रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने करियर का पहला ऑस्कर 2024 अवॉर्ड जीता है। एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और ‘ओपेनहाइमर’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी जीता। इसके साथ ही ‘ओपेनहाइमर’ ने 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीते।

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजिल्स

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च सुबह 4:30 बजे से लोगों की खचाखच भीड़ से भरा रहा। सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी पर सबकी नजर थी कि आखिर ये किसे मिलेगी। 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया जाना था, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने बाजी मार ली। इस मूवी ने अलग-अलग कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ ने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते। हालांकि भारतीयों के चेहरे मायूसी से लटके हुए दिखाई दिए। क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नॉमिनेट हुई थी और उसे ये खिताब नहीं मिला। उसका नाम था ‘टू किल ए टाइगर’ (To Kill A Tiger)। जबकि 2023 में भारतीयों को दो ऑस्कर मिले थे। खैर।

पुअर थिंग्स को ऑस्कर मिले इतने अवॉर्ड

एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ ने कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीते। ये एमा का दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है। इस फिल्म के लिए एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा ‘पुअर थिंग्स’ ने 4 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है। जबकि ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और जिसमें से 1 अवॉर्ड जीता।

ओपेनहाइमर का जलवा

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अवॉर्ड मिला।

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखे

ओपेनहाइमर के बाद सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन पुअर थिंग्स को मिले। इस फिल्म ने भी 4 ऑस्कर अपने नाम किए। पुअर थिंग्स को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट हेयर एंड मेकअप के लिए ऑस्कर मिला। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।साल 2023 की ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों में से एक बार्बी ने काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म ने भी बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में ऑस्कर अवॉर्ड जीता। बार्बी को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।’द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर और बेस्ट साउंड फिल्म में अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म में एक्टर क्रिश्चियन फ्रीडेल और सैंड्रा ह्यूलर भूमिका में हैं। इस मूवी को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है।

Back to top button