x
टेक्नोलॉजी

OnePlus 12 का धांसू फ़ोन इस दिन होगा लॉन्च,जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 2024 न्यू ईयर बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus दो नए फोन लॉन्च करेगी. 23 जनवरी को भारतीय मार्केट में OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया जाएगा. सोशल मीडिया पर कंपनी ने कंफर्म किया कि वो 23 जनवरी के दिन OnePlus 12R को भी लॉन्च करेगी. ये दोनों फोन हैंडेसट निर्माता की फ्लैगशिप OnePlus 12 सीरीज के तहत एंट्री मारेंगे. अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कलर्स का भी खुलासा कर दिया गया है. आइए वनप्लस के नए फोन के संभावित फीचर्स देखते हैं.

दो कलर ऑप्शन में आएंगे ये फोन

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन -आयरन ग्रे और कूल ब्लू आएगा।इसके अलावा डिवाइस में एक अलर्ट स्लाइडर भी मिल सकता है, जो फोन की बाई तरफ उपलब्ध है।कंपनी ने यह भी साफ किया कि अलर्ट स्लाइडर ऑनलाइन गेमिंगके दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फोन को एक नया एंटीना सिस्टम की तरह सपोर्ट करेगा।

इन देशों में होगा लॉन्च

वनप्लस 12R भारत, अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में लॉन्च होगा. पहले, “R” वाले वनप्लस फोन सिर्फ भारत में मिलते थे. चीन में आने वाले Ace 3 में सैंड गोल्ड रंग भी है, लेकिन यह ग्लोबल मार्केट में नहीं आएगा. वनप्लस ने अभी तक OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालिया रिपोर्टों में लगभग सब कुछ बताया गया है.

OnePlus 12R: संभावित फीचर्स

वनप्लस 12आर को 6.78 इंच कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है. अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट दी जा सकती है. वहीं, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है.वनप्लस इस फोन को एंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS 14 के साथ मार्केट में उतार सकता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तोअकपमिंग स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है.

वनप्लस की नई स्मार्टफोन कीमत

वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज 23 जनवरी को लॉन्च होगी. कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 12R की संभावित कीमत 40 हजार रुपये से 42 हजार रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्च के दौरान ही कंपनी आधिकारिक कीमतों की ऐलान करेगी.

Back to top button