मुंबई – ‘बिग बॉस 17’ का घर कुश्ती का अखाड़ा बना हुआ है। घर में आए दिन एक न एक नई लड़ाई देखने को मिल रही है। हाल में ही विक्की जैन और अंकिता की भी लड़ाई बढ़ा गई है और मामला तलाक तक पहुंच गया है। दोनों के बीच की झड़प से घर वाले भी हैरान परेशान है। लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिली। दोनों की लड़ाई पर घरवाले चुटकी लेते भी नजर आए।
अंकिता ने पति विक्की जैन का तलाक
अक्सर दोनों मियां बीवी के बीच लड़ाई झगड़े और नोंकझोंक देखने को मिल रही है। लेकिन अब दोनों के बीच ऐसा कुछ हो गया है जिसके बाद लोग तंग आ गए हैं कि क्या दोनों तलाक ले सकते हैं? जी हां, खुद अंकिता ने पति विक्की जैन से कहा कि ऐसा करते हैं कि तलाक ले लेते हैं। उन्हें लौटकर उनके साथ नहीं जाना है। चलिए बताते हैं आखिर पूरी बात क्या है।जब से वाइल्ड कार्ड आयशा खान की एंट्री शो में हुई है तबसे विक्की जैन संग उनकी खूब बन रही है। दोनों के बीच ही कुछ ऐसी बात होती है कि अंकिता गुस्सा हो जाती हैं और डिवोर्स वाली बात कहती हैं। अब अंकिता के मुंह से तलाक की बात निकली तो उनके फैंस भी चिंता में आ गए हैं।
विक्की जैन ने मजाक में आयशा खान दिया साथ
बिग-बॉस 17 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान विक्की जैन ने मजाक में आयशा खान को कुछ ऐसा कह दिया जो कि अंकिता लोखंडे को पसंद नहीं आया। विक्की से आयशा उनकी मैरिड लाइफ को लेकर पूछती हैं जिसके बारे में बताते हुए विक्क उनसे कहते हैं कि, ‘शादीशुदा आदमी कभी नहीं बता सकते कि वे कितना झेलते हैं’।इसके बाद आयशा कहती हैं कि वह खुद से कभी शादी नहीं करना चाहती जिसके पीछे की वजह वह अपने पिता को बताती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में वह अब कभी शादी नहीं करेंगी। दोनों की ये बातचीत सुनकर अंकिता लोखंडे आगबबूला हो जाती हैं और विक्की से पूछती हैं कि आखिर उन्होंने आयशा से ऐसा क्यों कहा।
अंकिता कही ये बात
इसके आगे अंकिता कहती हैं कि, ‘मैं विक्की से हमेशा से बहुत प्यार करती हूं लेकिन मैं उससे उम्मीद करती हूं वह मुझे नहीं दे पा रहा है। कई बार मुझे ऐसा लगता है कि वो मुझे कंट्रोल और डॉमिनेट करना चाहता है।’ अब अंकिता की तलाक की बात सुनकर उनके फैंस चिंता में आ गए। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि इस शो के बाद दोनों अलग हो सकते हैं। क्योंकि जब से शो की शुरूआत हुई है तभी से विक्की और अंकिता के बीच आए दिन झगड़े होते हैं।