Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पत्नी अंकिता को विक्की जैन ने दिया खास बर्थ-डे सरप्राइज; हैरान हुईं एक्ट्रेस

मुंबई – बिग बॉस का घर एक बार फिर जश्न से जगमगा गया है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इस बार अंकिता लोखंडे का जन्मदिन मनाया गया है. जहा बिग-बॉस के घर के सभी सदस्यों ने उनको बर्थ-डे विश किया, वहीं उनके पति ने एक मनमोहक सरप्राइज से उनके दिन को और खास बना दिया. विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के लिए शायरी पढ़ी, विक्की जैन का शायरी पढ़ते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की कहते हैं, “कोयले सी रातें मेरी, हीरे सी एंट्री तेरी…इन्हीं में डूब जाऊं, आंखें जो गहरी तेरी…मैं कभी कह नहीं पाया मगर, तुझसे ही मुकम्मल जिंदगी मेरी”. इस शायरी के लिए क्रेडिट विक्की ने आयशा और मुनव्वर को दिया है.

अभिषेक ने भी की अंकिता के लिए शायरी

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

शायरी के जवाब में अभिषेक ने अंकिता के लिए एक शैर कहा, “आज तेरे इस दिन पर तेरा ही हाथ माँगना है, तेरे हर सुख दुख में अपना आप को बांटना है, अब जब हम बिग बॉस के घर में आ ही गए हैं तो तेरे दुश्मनों को एक-एक-कर के छाटना है.”

विक्की ने दिया अंकिता को सरप्राइज

कपल ने हाल ही में अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और अब मौका था अंकिता लोखंडे के बर्थ डे का। 19 दिसंबर को ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस का जन्मदिन था। अपनी पत्नी के खास दिन पर विक्की ने उन्हें एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसकी वजह से न सिर्फ अंकिता को एक बार फिर से उनसे प्यार हो गया, बल्कि फैंस भी उनके फैन हो गए। हालांकि, इस सरप्राइज में आयशा खान और मुनव्वर फारुकी का बहुत बड़ा हाथ है।

हाल ही में मनाई थी 2nd एनिवर्सरी

हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई है. विक्की जैन और अंकिता लोखेंडे 14 दिसंबर 2021 को शादी बंधन में बंध गए थे. बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए, उनके झगड़े, एक-दूसरे के लिए गहरे प्यार, करुणा और जिम्मेदारी ने फैंस और घर के सदस्यों के लिए कपल गोल्स सेट कर दिए हैं.

पत्नी के लिए बोली रोमांटिक शायरी

सामने आई क्लिप में विक्की को अंकिता के लिए रोमांटिक शायरी बोलते देखा जा सकता है। अपनी पत्नी के लिए विक्की स्वीट शब्दों का चुनाव करते हुए कहते हैं, ”कोयले सी रात मेरी, हीरे सी एंट्री तेरी…इन्ही में डूब जाऊं, आंखें जो गहरी तेरी…मैं कभी कह नहीं पाया मगर, तुझसे ही मुकम्मल जिंदगी मेरी।” विक्की के मुंह से अपने लिए ये शब्द सुन अंकिता की खुशी देखने लायक होती है।

शो में अंकिता ने लगाई अभिषेक की क्लास

अभिषेक ने शो में मज़ाक मज़ाक में विक्की को 40 साल का बुड्ढा बोल दिया था. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने लगे जिसके बाद अंकिता अभिषेक के उपर चिल्लाने लगती हैं. विक्की और अभिषेक की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे थे.

फैंस का जीता दिल

बता दें कि अंकिता के लिए शायरी में विक्की की मदद मुनव्वर और आयशा ने की थी। बोल विक्की के थे, लेकिन शब्दों की असल मेहनत मुनव्वर की थी। बहरहाल, वाइफ के लिए विक्की का ये जेश्चर उनके कई फैंस को पसंद आया है। इसी के साथ फैंस ने एक्ट्रेस के लिए और भी ज्यादा सक्सेसफुल होने की दुआ करते हुए उन्हें विश किया।

अभिषेक ने भी की अंकिता के लिए शायरी

शायरी के जवाब में अभिषेक ने अंकिता के लिए एक शैर कहा, “आज तेरे इस दिन पर तेरा ही हाथ माँगना है, तेरे हर सुख दुख में अपना आप को बांटना है, अब जब हम बिग बॉस के घर में आ ही गए हैं तो तेरे दुश्मनों को एक-एक-कर के छाटना है.”

हाल ही में मनाई थी 2nd एनिवर्सरी

हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई है. विक्की जैन और अंकिता लोखेंडे 14 दिसंबर 2021 को शादी बंधन में बंध गए थे. बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए, उनके झगड़े, एक-दूसरे के लिए गहरे प्यार, करुणा और जिम्मेदारी ने फैंस और घर के सदस्यों के लिए कपल गोल्स सेट कर दिए हैं.

शो में अंकिता ने लगाई अभिषेक की क्लास

अभिषेक ने शो में मज़ाक मज़ाक में विक्की को 40 साल का बुड्ढा बोल दिया था. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने लगे जिसके बाद अंकिता अभिषेक के उपर चिल्लाने लगती हैं. विक्की और अभिषेक की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे थे.

Back to top button