x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Emraan Hashmi शूटिंग पर करते थे KISS लेकिन घर पर होती थी पिटाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के फेमस ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है. इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, इमरान के पिता का नाम अनवर हाशमी और मां का नाम माहिरा हाशमी है। आपको जानकर हैरान लेकिन ये सच है इमरान हाशमी के कजिन्‍स मोहित सूरी, आलिया भट्ट, और पूजा भट्ट हैं.

इमरान ने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है और वो बहुत जल्द सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.2002 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज़’ में इमरान हाशमी सहायक निर्देशक थे. इसके बाद इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर में कई मशहूर फिल्में दी हैं. इमरान ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शंघाई जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के दम पर उन्होंने तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन भी प्राप्त किया है.

इमरान को पहचान मिली 2004 में आई फिल्म मर्डर से, जिसके बाद सभी उन्हें ‘सीरियल किसर’ कहने लगे. इसके साथ ही ‘सीरियल किसर’ के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने 2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ में एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था. यह किस 20 मिनट का था जो कि बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस है. बता दें कि इमरान और बिपाशा की जोड़ी पर्दे पर भी लोगों को खासी पसंद आई थी.

इमरान हाशमी ने 2003 में बिपाशा बसु के अपोजिट फिल्म ‘फुटपाथ’ से डेब्यू किया था. फिल्म में दिखने के पहले से ही वो एक लड़की के प्यार में पड़े थे जिसका नाम परवीन था, उस वक्त परवीन एक स्कूल में टीचर हुआ करती थीं. टीचर जी से इमरान प्यार कर बैठे और दोनों ने 12 दिसंबर, 2006 को निकाह कर लिया. 2010 में कपल का एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान है

सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान हाशमी भी खुश नहीं हैं। एक्टर ही नहीं उनकी पत्नी को ये भी उनका किस करना पसंद नहीं हैं. ऐसे में जब भी पर्दे पर वो इस तरह के सीन करते हैं तो पत्नी नाराज हो जाती हैं और वो उन्हें कभी बैग तो कभी हाथ से मारती हैं. इमरान हाशमी ने बताया, ‘हर फिल्म और हर किसिंग सीन के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देते हैं. इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी को 15 साल हो गए हैं और दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं.

Back to top button