x
भारत

पुलवामा और उरी अटैक का मोस्ट वांटेड और हाफिज सईद का राइट हैंड हबीबुल्लाह की हुई मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्तान में एक और बड़े आतंकवादी की हत्या हो गई है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह (LeT Terrorist Habibullah) का पाकिस्तान में एक अज्ञात गनमैन ने कत्ल कर दिया. हालांकि, लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर किसने हत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. आतंकवादी हबीबुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का काफी करीबी था और उसकी हत्या सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

भारत के मोस्ट वांटेड दुश्मन हबीबुल्लाह

पाकिस्तान में एक-एक कर भारत के मोस्ट वांटेड दुश्मन मारे जा रहे हैं.पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तोयबा के आतंकी हबीबुल्लाह उर्फ भोला खान उर्फ खान बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी। खैबर पख्तूनख्वा के टांक जिले में लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह को गोली मार दी.हबीबुल्लाह भारत के उरी में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था। यह अटैक 2016 में हुआ था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया था.इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी हाफिज सईद को झटका लग चुका है.पाकिस्तान के कराची में 5 दिसंबर को भारत के मोस्ट वांटेड और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड अदनान अहमद उर्फ हंज़ला अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.पाकिस्तान में इस साल अब तक भारत के दुश्मन 26 आतंकियों का सफाया हो चुका है. इसी महीने की बात जाए तो अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

कौन था हबीबुल्लाह?

आतंकी हबीबुल्लाह को खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था.पख्तूनख्वा प्रांत में एक लक्षित हमले में उसकी मौत हो गई.हबीबुल्लाह लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था.हबीबुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा के लिए युवाओं को भर्ती करने और प्रशिक्षण देने और उन्हें भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार भेजने के लिए जिम्मेदार था.वह 2016 के उरी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था, जिसमें लगभग 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे.वह 2019 के पुलवामा हमले में भी शामिल था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.वह 2020 नगरोटा जम्मू मुठभेड़ में भी शामिल था.हबीबुल्लाह पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य दावर खान कुंडी का चचेरे भाई था.

पाकिस्तान में 2023 में अब तक 26 आतंकवादी ढेर

वर्ष 2023 में अब तक 25 भारत विरोधी आतंकवादी विदेशों में मारे जा चुके हैं। वहीं 2022 में पांच भारत विरोधी आतंकवादी मारे गए थे. पिछले कुछ महीनों में विदेशी धरती पर भारत विरोधी हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा, परमजीत पंजवार, रिपुदमन सिंह मलिक, हरविंदर रिंडा, सुखदूल सिंह, हैप्पी संघेड़ा के साथ ही अबू कासिम, जहूर मिस्त्री, अब्दुल सलाम भुट्टावी, सैयद नूर, एजाज अहमद, खालिद रजा, बशीर अहमद, शाहिद लतीफ, मुफ्ती कैसर फारूक, जियाउर रहमान, मलिक दाऊद, सुक्खा दुनिके, ख्वाजा शाहिद, मौलाना तारिक रहीम उल्‍लाह तारिक, साजिद मीर, अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान, मौलाना शेर बहादुर और खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे जैसे आतंकियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.

Back to top button