मुंबई – शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की मूवी सालार को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले लोगों ने सालार पार्ट 1 सीजफायर के ट्रेलर को बहुत पसंद किया था। आज सालार मूवी का एक और धमाकेदार ट्रेलर आउट को गया है। एक बात तो तय है कि सालार फिल्म लाकर प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने वाले हैं। सालार का नया ट्रेलर रिलीज किया है. पहले ट्रेलर में खानसार के साम्राज्य की झलक दिखाई थी. वहीं इस ट्रेलर में दिखाया है कि प्रभास खानसार को मिट्टी में मिलाने का बीड़ा उठाते हैं. फिल्म सालार का नया ट्रेलर थ्रिलर से भरा हुआ है. नए ट्रेलर में श्रुति हासन की भी झलक देखने को मिली है.
सालार फिल्म का ट्रेलर 2 आउट
सालार फिल्म का ट्रेलर 2 आउट हो गया है। लगभग 2.5 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। प्रभास के एक्शन को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड बना सकती है। कुछ ही मिनटों के अंदर ट्रेलर की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और खूब पसंद की जा रही हैं।
सुल्तान के लिए कुछ भी कर सकता है सालार
ट्रेलर की शुरुआत में एक आवाज सुनाई देती है. बचपन में मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता था पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान को चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न आए वो अपनी खूंखार सेना को बिना बताए सिर्फ एक को कहता था. सुल्तान जो भी चाहे, वो उसे लाकर देता है जो न चाहे उसे मिटा देता है. ट्रेलर में एक्शन और थ्रिल का डबल डोज देखने को मिला है.
दोस्त के दुश्मनों को मौत के घाट उतारते दिखे प्रभास
होम्ब्ले फिल्म प्रोडक्शन ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म सालार: पार्ट-1 द सीजफायर का दूसरा ट्रेलर आउट किया, जिसे देखते ही देखते लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। ये 2 मिनट 54 सेकंड का ट्रेलर काफी पावरफुल है, जिसके एक भी मोमेंट को फैंस मिस नहीं कर सकते हैं।इस ट्रेलर की शुरुआत होती है पर्शियन साम्राज्य से, जिसका राजपाट सुल्तान संभालता है। हालांकि, उसे जब भी कोई तकलीफ आती है, तो वह अपनी सेना को नहीं, बल्कि अपने बचपन के दोस्त को कहता था। जो उनके लिए हर हद पार करने के लिए तैयार रहता है। इसके बाद इस छोटे से ट्रेलर में प्रभास का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।
सालार और वर्धराज, दो दोस्त और खानसार
‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों की है और ये दोस्त हैं सालार यानी प्रभास और वर्धराज यानी पृथ्वीराज सुकुमारन। सालार ऐसा दोस्त है, जो अपने जिगरी यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। वह दोस्त के कदमों में पूरी दुनिया लाकर रख देना चाहता है। लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है कि वो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। वो एक-दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगी टक्कर
सालार पहले सितंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म कि रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगी. दोनों फिल्म एक साथ थिएटर्स में रिलीज होगी. प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस ट्रेलर में दमदार दिखाई दे रहे हैं। एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग की भी फैंस बहुत तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सालार फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी समेत अन्य भाषा में रिलीज हो रही है।
सालार फिल्म स्टार कास्ट
प्रभास के साथ-साथ सालार फिल्म में जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य रोल में जनर आएंगे। वहीं, प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में श्रुति हासन दिखेंगी। फैंस का कहना है कि सालार फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
‘सालार’ में दिखेगी दो दोस्तों के बीच कड़ी दुश्मनी
‘सालार’ के ट्रेलर में शुरुआत में तो प्रभास अपने दोस्त ‘सुल्तान’ की हर इच्छा पूरी करते नजर आ रहे हैं। जो वह मांगे उसे कैसे भी लाते हैं और जो सुल्तान के काम का नहीं, उसे मिटा देते हैं। दमदार एक्शन और डायलॉग्स के साथ ही इस ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास की दोस्ती फैंस का दिल जीत रही है। हालांकि, ये दोस्ती कैसे एक साम्राज्य की वजह से दुश्मनी में बदलेगी, इसके लिए फैंस को 22 दिसंबर का इंतजार करना होगा।
सालार फिल्म का बजट
बता दें कि 400 करोड़ के बजट में बनी सालार फिल्म साल 2023 की धमाकेदार फिल्म हो सकती है। रिलीज से पहले भी फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ज्यादा है।
इन दिन रिलीज होगी फिल्म
KGF हिट डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. सालार पार्ट 1 सीजफायर होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में हैं. फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.